पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल-कोचिंग सेंटर:6वीं क्लास के स्कूलों से लेकर कॉलेज खोलने की छूट; 15 साल से बड़े स्टूडेंट्स को कोविड वैक्सीन जरूरी

0 1,000,099

चंडीगढ। पंजाब में कल से स्कूल खोल दिए गए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से छठवीं क्लास से कॉलेज खोलने की छूट दे दी गई है। हालांकि 5वीं से कम क्लास के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेगा। उनकी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। सरकार ने सभी स्कूल प्रबंधकों को कहा है कि 15 साल से बड़े स्टूडेंट्स को कोविड वैक्सीन लगी होनी जरूरी है। पंजाब सरकार के ताजा आदेश में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट समेत सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खोले गए हैं। हालांकि स्टूडेंट चाहें तो ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते हैं।

बार और मॉल 75% क्षमता के साथ खुल सकेंगे

पंजाब सरकार ने सभी बार, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, म्यूजियम आदि अब 75% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इनके स्टाफ को कोविड वैक्सीन की डबल डोज लेनी जरूरी है। एसी बसें 50% क्षमता के साथ चल सकेंगी।

पंजाब में एंट्री के लिए डबल डोज जरूरी

सरकार ने हिदायत दी है कि पंजाब में एंट्री के लिए अब कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगी होनी जरूरी है। कोविड से ठीक हुए मरीज के आने पर रोक नहीं रहेगी। इसके अलावा अगर वैक्सीन नहीं लगी तो रैपिड टेस्ट जरूरी होगा अन्यथा व्यक्ति के पास 72 घंटे के भीतर की कोविड नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट होनी जरूरी है।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश…

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.