लुधियाना में आत्महत्या:स्कूल में पहला दिन था 12वीं की छात्रा का, क्लासरूम खोला तो फंदे से लटकी मिली

मामला महानगर से सटे गांव गिल के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल का है DEO राजिंदर कौर ने जांच के लिए कमेटी बनाए जाने की बात कही

लुधियाना। लुधियाना में कोरोना संकट के बीच लंबे समय बाद खुले एक सरकारी स्कूल से बुरी खबर आई है। यहां एक लड़की संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि आज इसका स्कूल में पहला दिन था और जैसे ही क्लास रूम में दूसरे बच्चे पहुंचना शुरू हुए, सामने शव देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मामला महानगर से सटे गांव गिल के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल का है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की क्लास रूम में फंदे से लटकी मिली है। स्कूल प्रशासन की तरफ से सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया कि आज उसका स्कूल में पहला दिन था। सुबह हंसी-खुशी स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर मिली। परिजन ने किसी भी तरह के तनाव की बात से इन्कार किया है।

उधर सूचना पाकर DEO राजिंदर कौर और डिप्टी DEO डॉ. चरणजीत सिंह के अलावा पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्कूल प्रबंधकों के अनुसार सुबह स्कूल खुलने पर लड़की फंदे से लटक रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बारे में थाना डेहलों की मराडो चौकी के इंचार्ज अश्विनी कुमार ने कहा कि मृतक लड़की के पिता और स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने 174 (इत्तफाकिया मौत) की कार्रवाई की है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दूसरी ओर शिक्षा अधिकारियों की तरफ से जांच के लिए कमेटी बनाए जाने की बात कही गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.