पंजाब में AAP का शक्ति प्रदर्शन:कैप्टन और PM मोदी पर खूब बरसे केजरीवाल; बोले- कृषि कानून लागू हुए तो कुछ नहीं बचेगा

दिल्ली से आकर मुख्य पंडाल की तैयारियों का जिम्मा संभालने वाले पार्टी नेता विपिन उपाध्याय ने लोगों से अपील की थी कि रैली में आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर पहुंचें। जरूरत पड़ने पर और मास्क मंगवाए गए। रैली स्थल के मुख्य मंच पर 20 कुर्सियां लगाई गई, जिन पर अरविंद केजरीवाल व सांसद भगवंत मान सहित 20 लोग बैठे।

मोगा। पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने माेगा के बाघापुराना में रैली की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है। देश में अगर किसी के साथ अन्याय होता है तो पंजाबी ही सबसे पहले आवाज उठाते हैं। किसान आंदाेलन पूरे देश का आंदोलन है। यह केवल एक राज्य का आंदोलन नहीं है। अगर ये तीनों काले कृषि कानून लागू हो गए तो फिर किसानों के पास कुछ नहीं बचेगा।

 

सूरत में आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पहली बार 27 सीटें जीतकर भाजपा को हराया है। इससे उत्साहित दिखे अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेता किसान आंदोलन के बहाने पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई दिए। केजरीवाल ने कहा कि वह पंजाब के किसानों को नमन करने आए हैं, जिन्होंने देशव्यापी आंदोलन को नया जीवन दिया। न सिर्फ पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने लोगों से झूठे वादे किए हैं, बल्कि केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने हर वर्ग को मिटाने का काम किया है।

रैली के मंच पर समर्थकों का अभिवादन करते अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता।
रैली के मंच पर समर्थकों का अभिवादन करते अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता।

केजरीवाल ने कहा कि अगले एक साल में हम मिलकर नए पंजाब का सपना तैयार करेंगे और फिर जब सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो मिलकर उस सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए अच्छी शिक्षा, सेहत और बिजली-पानी की मौलिक सेवाएं उपलब्ध करवाने का दावा किया। साथ ही कहा कि पंजाब को भी ऐसे ही रूप में लेकर आना है। जब दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आ सकता है तो पंजाब में क्यों नहीं? दिल्ली में स्कूल अच्छे हो सकते हैं तो फिर पंजाब में क्यों नहीं? ये सभी सुविधाएं सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। हम कभी झूठे वादे नहीं करते।

इससे पहले किसान रैली में शा‍मिल हाेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में है। वह यहां से सड़क मार्ग से सीधे बाघापुराना रैली स्थल के लिए रवाना हुए। वहीं सुबह ही रैली स्‍थल पर तैयारियां पूरी हो गई थी और सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता पहुंच रहे थे।

रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हुए आम आदमी पार्टी के समर्थक।
रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हुए आम आदमी पार्टी के समर्थक।

मान बोले- कैप्टन की पोती की शादी के फंक्शन 10 दिन तब चलते रहे, तब कोरोना संक्रमण नहीं था

इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने भी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब बंगाल और तमिलनाडु में कांग्रेस चुनावी माहौल में मशगूल है तो क्या उनके लिए कोरोना महामारी का खतरा नहीं है। क्या जब कैप्टन की पोती की शादी के फंक्शन 10 दिन तब चलते रहे, तब कोरोना संक्रमण नहीं था। अब हमारी पार्टी के एक छोटे से प्रोग्राम पर कोरोना का हवाला देकर पाबंदी लगा दी गई।

रैली के लिए किए गए ये प्रबंध
बाघापुराना की नई दाना मंडी में 60 फीट चौड़े और 80 फीट लंबा 80000 लोगों की क्षमता का विशाल पंडाल तैयार किया गया। कोरोना को लेकर ऐहतियात के तौर पर आम आदमी पार्टी ने रैली स्थल को बैरिकेडिंग कर कवर किया है। प्रवेश के लिए 12 गेट बनाए गए थे। पार्टी की तरफ से 80 हजार मास्क मंगवाए गए। रैली स्थल के मुख्य मंच पर 20 कुर्सियां लगाई गई। इन पर अरविंद केजरीवाल व सांसद भगवंत मान सहित 20 लोग बैठे। मुख्य स्टेज दिल्ली से खास प्रकार से मंगवाई गई थी।

Despite Covid surge, AAP to 'go ahead' with Kejriwal's rally in worst  affected Moga | Cities News,The Indian Express

पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण हालात ठीक नहीं हैं। प्रदेश की सरकार ने 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है, वहीं कई और तरह की सख्ती बरतने के आदेश रविवार से लागू हो रहे हैं। इसी के चलते बाघापुराना में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हो रही आम आदमी पार्टी की रैली काफी चर्चा में है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा 31 मार्च तक कोई रैली और सभा करने पर रोक के बाद AAP पर भी इसके लिए दबाव था। रैली पर पाबंदी नहीं लगाई गई, लेकिन कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है। केजरीवाल कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर ही रैली के मंच पर जा सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.