PSEB का बड़ा फैसला:पंजाब में एग्जाम शेड्यूल जारी, 12वीं के विद्यार्थी 22 मार्च से और 10वीं के 9 अप्रैल से पेपर देने को हो जाएं तैयार

OMR शीट भरने और पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट मिलेंगे दिव्यांग को हर घंटे के बाद 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे

0 1,000,297

मोहाली। पंजाब में मंगलवार को एक ओर कोरोना के अमंगल को हरने वाली खबर आई है, वहीं इसी के साथ दूसरी तैयारी भी हो गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक सूबे में 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से तो 10वीं की 9 अप्रैल से शुरू होंगी।

10वीं के विद्यार्थी सुबह 10 तो 12वीं के दोपहर से 2 बजे से दे सकेंगे परीक्षा

बता दें कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हर साल लगभग सात लाख छात्र-छात्राएं सम्मलित होते हैं। इस बार फिर परीक्षाओं के लिए पूरी तैयारी हो चुकी हैं। इस बारे में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड ने डेटशीट को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। इसके अनुसार 12वीं कक्षा की वार्षिक परिक्षाएं 22 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेंगी।

10वीं कक्षा की परिक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई तक चलेंगी। इनमें 10वीं के विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर सवा 1 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया, वहीं 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम सवा 5 बजे तक का शेड्यूल है। इसके अलावा तमाम जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है।

12वीं के किस विषय का पेपर किस दिन होगा…

यह है 10वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

ये हैं बोर्ड के कड़े निर्देश, कोविड गाइडलाइन का भी करना होगा पालन

  • बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
  • परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए विशेष जांच टीमों का गठन किया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र ऐसे बनाए जाएंगे, जहां परीक्षार्थी और उड़नदस्ता आसानी से पहुंच सकें।
  • विद्यार्थियों को OMR शीट भरने और पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट मिलेंगे, वहीं, दिव्यांग छात्रों को हर घंटे के बाद 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
  • सिलाई-कढ़ाई, प्री वोकेशनल विषय, एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा का समय दो घंटे का रहेगा।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर फोन समेत किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द सुरक्षा का पहरा मजबूत किया जाएगा, वहीं परीक्षार्थियों को निर्धारित नियमों का पालन करना होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.