दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल को एक स्टेज पर कुछ लोगों के बीच थिरकते देखा जा सकता है। पड़ताल करने पर पाया कि यह वीडियो फगवाड़ा के पूर्व पार्षद दविंदर सपरा की बेटी के समारोह का है। शादी में स्टेज पर भंगड़ा डाल रहे फगवाड़ा के MLA बलविंदर सिंह धालीवाल ने न खुद मास्क पहन रखा था और न ही साथ नाच रहे अन्य लोगों ने। स्टेज पर ही 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस घटनाक्रम को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।
IAS से इस्तीफा देकर लड़ा था चुनाव
1961 में जन्मे बलविंदर सिंह धालीवाल मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं। वह यहां डायरेक्टर पंजाब लैंड रिकार्ड्स, सेटलमेंट, कंसॉलिडेशन एंड लैंड एक्वीजीशन के रूप में तैनात थे। इससे पहले वह तरनतारन, फिरोजपुर व मानसा के डिप्टी कमिश्नर भी रह चुके हैं। वह स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भी रह चुके हैं। धालीवाल पिछले काफी समय से फगवाड़ा की राजनीति में गुपचुप तरीके से सरगर्म नजर आ रहे थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में फगवाड़ा सीट से भाजपा के सोम प्रकाश ने जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में सोम प्रकाश के होशियारपुर का सांसद चुने जाने के बाद फगवाड़ा की सीट खाली हो गई और फिर जब उपचुनाव की घोषणा हुई तो सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर धालीवाल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में इस सीट से विजयी रहे।