पंजाब में अनलाॅक-4: 30 Sep तक रहेगा रात का कर्फ्यू, 5 जिलों में 50% दुकानें खाेलने की शर्त खत्म, सरकार की गाइडलाइंस, वीकेंड पर लॉकडाउन

धार्मिक स्थल सभी दिन शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे। शराब के ठेके व माॅल शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे। नियमों को नहीं मानने वालों पर धारा-144 के तहत कार्रवाई होगी।

वहीं, सूबे में विदेश से आने वालों को यात्रा से 72 घंटे पहले ऑनलाइन पोर्टल (www.newdelhiairport.in) पर स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा। वह अपने खर्च पर 7 दिनों के क्वारेंटाइन के बाद 7 दिन हाेम क्वारेंटाइन रहेंगे। जालंधर, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना व मोहाली में 50% दुकानें खोलने की शर्त खत्म कर दी है। हालांकि जिलों के डीसी अपने स्तर पर पाबंदियों काे लेकर फैसला ले सकते हैं।

पाबंदियां पहले जैसी

  • सामजिक व धार्मिक समागम, धरने प्रदर्शनों में भीड़ एकत्रित करने को लेकर धारा-144 लागू रहेगी।
  • शादी में 30 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
  • शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
  • वाहनों व लोगों की आवाजाही शाम 7 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगी। केवल जरूरी सामान के वाहनों को आने-जाने की अनुमति।
  • बच्चों की परीक्षा, दाखिले आदि को लेकर आने-जाने की अनुमति।
  • धार्मिक स्थल सभी दिन शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे।
  • शराब के ठेके व माॅल शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे।
  • नियमों को नहीं मानने वालों पर धारा-144 के तहत कार्रवाई होगी।

2 विधायकों समेत 1528 संक्रमित 55 की मौत, 1280 मरीज डिस्चार्ज

सूबे में साेमवार काे कोरोना के 1528 नए मरीज मिले और 1280 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं, 55 की मौत हुई। नवांशहर में विधायक अंगद सिंह व संगरूर में सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा संक्रमित पाए गए। कुल संक्रमित अब 55,162 हाे गए हैं। इनमें 37,913 मरीज ठीक हो चुके हैं। 15,747 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 474 ऑक्सीजन सपोर्ट और 77 वेंटिलेटर पर हैं।

अब तक 1502 मौतें हो चुकी हैं। सोमवार को लुधियाना में 17, जालंधर में 3, पटियाला में 3, अमृतसर में 7, माेहाली में 7, बठिंडा में 3, फिरोजपुर में 1, होशियारपुर में 4, मोगा में 2, कपूरथला में 3, फतेहगढ़ में 1, बरनाला में 1 व फाजिल्का में 2 की मौत हुई।

अगस्त में ही 38,254 मरीज मिले और 1099 की मौत

दिन मरीज ठीक हो चुके मौतें रिकवरी रेट मृत्यु दर
30 जुलाई 16908 11,230 403 66.41% 2.38%
31 अगस्त 55,162 37,913 1502 68.17% 2.72%
अंतर 38,254 26,683 1099 1.76% 0.34%

Leave A Reply

Your email address will not be published.