लंच डिप्लोमेसी:नवजोत सिद्धू बनाए जा सकते हैं बिजली मंत्री,कैप्टन की लंच डिप्लोमेसी,इसके बाद किसी अन्य विभाग पर विचार किया जाएगा

0 60

चंडीगढ़। लंबे समय बाद नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा की सेकेंड लास्ट रो से फ्रंट रो में नजर आएंगे। कैप्टन की लंच डिप्लोमेसी के बाद बुधवार को सिद्धू काफी हद तक संतुष्ट नजर आए। मुलाकात सिसवा स्थित फार्म पर हुई। सीएम ने करीब आधा घंटा व्यक्तिगत तौर पर अलग से बात की जिसके बाद माना जा रहा है कि सिद्धू को पहले बिजली विभाग दिया जा सकता है। इसके बाद किसी अन्य विभाग पर विचार किया जाएगा। सीएम के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को डिप्टी सीएम पद दिए जाने को लेकर सीएम ने पार्टी हाईकमान के पाले में गेंद फेंक दी है। पहले सिद्धू की कैबिनेट मंत्री के तौर पर वापसी कराई जाएगी।


 

Leave A Reply

Your email address will not be published.