पंजाब में वोटिंग से पहले सिख हस्तियों से मिले PM:मोदी बोले- मेरे खून में सिखी और सेवा; सिखों के लिए दिल से काम करता हूं

0 1,000,146

नई दिल्ली। पंजाब में वोटिंग से 2 दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सिख शख्सियतों से मुलाकात की। इनमें दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रधान हरमीत सिंह कालका, यमुनानगर के महंत कर्मजीत सिंह, पंजाब से संत बलवीर सिंह सीचेवाल समेत कई हस्तियां शामिल थी। महंत कर्मजीत सिंह के मुताबिक बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि उनके खून में सिखी और सेवा है। वह सिखों के लिए दिल से काम करते हैं। सिख हस्तियों ने सिख समाज के लिए किए काम के बदले पीएम मोदी की सराहना की।

PM मोदी को सम्मानित करती सिख हस्तियां
PM मोदी को सम्मानित करती सिख हस्तियां

DSGMC अध्यक्ष ने भी की पीएम की सराहना
DSGMC के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि सिख विरोधी दंगों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पीएम ने SIT बनाई। श्री गुरुनानक देव जी के पवित्र स्थल श्री करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर खुलवाया। उन्होंने कहा कि ऐसी कई ऐतिहासिक बातें हुई हैं। महंत कर्मजीत सिंह ने कहा कि पीएम ने छोटे-बड़े साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस की घोषणा की। गुरु के लंगर से GST हटवाया। ऐसे कई काम उन्होंने सिख समाज के लिए किए हैं।

सिख हस्तियों से बातचीत करते पीएम नरेंद्र मोदी
सिख हस्तियों से बातचीत करते पीएम नरेंद्र मोदी

सिरसा बोले- सिख समाज के मुद्दों पर बात हुई
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिखों से जुड़े कई मामले हैं, जिनको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से सिख हस्तियों की बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि अगर कोई इसका दूसरा कोई मतलब निकालता है तो निकालता रहे।

यह सिख हस्तियां हुईं शामिल
पीएम से मुलाकात में डेरा बाबा नानकसर करनाल के बाबा जोगा सिंह, अमृतसर के डेरा बाबा तारा सिंह वाला के मुखी संत बाबा मेजर सिंह वाला, आनंदपुर साहिब कार सेवा के जत्थेदार बाबा साहिब सिंह, नामधारी दरबार भैणी साहिब के सुरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली बुड्‌ढा दल, पांचवा तख्त के बाबा जस्सा सिंह, दमदमी टकसाल चौक मेहता के डॉ. हरभजन सिंह और तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.