पंजाब के लुधियाना में मां-बेटी द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि बेटी को समय रहते फंदे से उतार लिया गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन मां की मौत हो गई है। एक सुसाइड नोट भी छोड़ा गया है, जिसमें तीन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि तीन लोगों से परेशान होकर वे दोनों खुदकुशी कर रही हैं।
मृतका की पहचान किरनदीप कौर (35) के रूप में हुई है। अस्पताल में उपचाराधीन बेटी का नाम पिया मल्होत्रा(14) है। पुलिस ने महिला के पति हरप्रीत सिंह उर्फ सोनू की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ सुसाइड करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान हैबोवाल कलां जस्सियां रोड रघुबीर पार्क की गली नंबर 1 अनु पत्नी राजकुमार, नूरवाला रोड निवासी टोनी फ्रूट वाला तथा उसकी पत्नी निधि के रूप में हुई।
थाना हैबोवाल की जगतपुरी चौकी में दी शिकायत में हरप्रीत सिंह ने बताया कि टोनी व उसकी पत्नी निधि का उनके पड़ोसी राजकुमार की पत्नी अनु के पास आना-जाना था। उनका बेटा भी साथ में आता-जाता था। कुछ महीने पहले टोनी के बेटे ने उनकी बेटी पिया को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजे। पिया ने यह बात मां किरनदीप को बताई तो उन्होंने अनु को टोनी व उसकी पत्नी निधि को आने से मना करने को कहा।
लेकिन शुक्रवार को टोनी व निधि फिर से अनु के घर आ गए। इस बात को लेकर किरनदीप की उनसे लड़ाई हो गई। इस दौरान पड़ोसियों ने किरणदीप को कुछ बात कह दी, जो उसे बुरी लगी। शनिवार को जब वह काम पर गए तो पीछे से किरणदीप और पिया ने फंदा लगा लिया। रात को जब वे घर लौटे तो दोनों को फंदे पर देखकर उनके होश उड़ गए। लेकिन तब तक किरणदीप की मौत हो चुकी थी और पिया की सांसें चल रही थीं, जिसे वे तुरंत अस्पताल लेकर गए।