पंजाब सरकार पर केंद्रीय मंत्री का निशाना:मांडविया बोले- केंद्र के वेलनेस सेंटर पर लगाया मोहल्ला क्लिनिक बोर्ड; क्यों दे ग्रांट
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी योजना से हेल्थ क्षेत्र में सुविधाएं दे तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन भारत सरकार के पैसे से चलने वाली योजना का नाम बदल कर उसे बंद ही कर दिया जाए तो बंद योजना के लिए ग्रांट नहीं दी जा सकती।
पंजाब सरकार के नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) फंड का मामला तूल पकड़ चुका है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजना से चलने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पंजाब सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक का बोर्ड लगा दिया। ऐस में केंद्र सरकार इसके लिए क्यों ग्रांट दे।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने यह बात बीते शुक्रवार चंडीगढ़ के सेक्टर-29 और पंचकूला सेक्टर-16 में खोले गए वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के दौरान कही।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फ्री मेडिसन मिलती है। इस पर 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है। मेन पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी 60 प्रतिशत पैसा भारत सरकार द्वारा लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार ने अपना वादा पूरा करने के लिए बने-बनाए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मोहल्ला क्लिनिक का बोर्ड लगा दिया। ऐसे में जब केंद्र की योजना ही बंद कर दी तो फिर ग्रांट किस मतलब की।
राज्य सरकार अपनी योजना से चलाए मोहल्ला क्लिनिक
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी योजना से हेल्थ क्षेत्र में सुविधाएं दे तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन भारत सरकार के पैसे से चलने वाली योजना का नाम बदल कर उसे बंद ही कर दिया जाए तो बंद योजना के लिए ग्रांट नहीं दी जा सकती। बावजूद इसके पंजाब सरकार राजनीति कर विधानसभा का दो दिन का स्पेशल सेशन बुलाने बारे कह रही है।