पंजाब के नवांशहर जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री के सुरक्षा अमले और सूबे में विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव का माहौल बन गया। घटना उस वक्त की है, जब पार्टी वर्कर्स खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह की समाधि पर जा रहे थे। सीएम सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया तो इसके बाद ये रोड जाम करके धरने पर बैठ गए। बाद में विधायक दल के नेता मौके पर पहुंचे, तब इनके वर्कर्स को आगे जाने दिया गया।
दरअसल, शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां में विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठन शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं। इसी बीच सोमवार को एक ओर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार की तरफ से आयोजित समारोह में पहुंचे थे, वहीं आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान शिवकरण चेची जब पार्टी वर्कर्स के साथ समाधिस्थल की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को पूरी तरह से सील किया हुआ था, जिसके चलते यहां तैनात सीएम सिक्योरिटी ने आम आदमी पार्टी के वर्कर्स को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद आप वर्कर्स रोड जाम करके धरने पर बैठ गए।
सूचना पाकर पार्टी के विधायक दल के नेता हरपाल सिंह चीमा मौके पर पहुंचे। इसके बाद पार्टी वर्कर्स को स्मारकस्थल पर जाने की अनुमति दी गई। इससे पहले एक ओर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आए, वहीं मौके पर पहुंचे हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकार का उनकी पार्टी के खिलाफ धक्केशाही वाला रवैया नहीं चलने दिया जाएगा।