बटाला . पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने पंजाब पुलिस के अफसर रछपाल सिंह और उनके परिवार को धमकी दी है। एक समाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अफसर ने खुद इसका खुलासा किया और बताया कि सरहद पार से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उनके खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं।
दरअसल, बटाला में बतौर SSP तैनात रछपाल सिंह पिछले चार साल से पंजाब में इंटरनेश्नल ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ रहे हैं। लेकिन रछपाल सिंह इन दिनों नशे के खिलाफ अपने अभियान की वजह से सरहद पार पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI की आंखों में चुभने लगे हैं।
इसलिए अपने जांबाज पुलिस अधिकारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने SSP रछपाल सिंह को बकायदा बुलेटप्रूफ गाड़ी दी है। रछपाल सिंह ने एक समाजिक संस्था की ओर से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के सहयोग के लिए रखे गए कार्यक्रम में मामले की जानकारी दी
SSP ने कहा कि उनके नशा विरोधी अभियानों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI बौखलाई हुई है। उन्हें धमकाने के लिए वह उनके व्हाट्सऐप नंबर पर उनकी व उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरें भेजकर उन्हें मानसिक रूप से डराती है। उनकी कार की फोटो खींचकर भी भेज देते हैं।
रछपाल सिंह ने कहा कि जब इस तरह की धमकियां मिलती हैं तो वह गुरुद्धारे जाकर नतमस्तक होते हैं। वहां से उन्हें ताकत मिलती है, अपने देश व समाज के लिए खाकी के फर्ज को दिलेरी से पूरा करने की। मरना तो एक दिन सबको है। जान भी एक बार ही जानी है तो वह वतन के लिए जाए, इससे बड़ी खुशनसीबी और क्या हो सकती है, यह सोच फिर से नया जोश भर जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अपने लोग ही इंटरनेशनल लेवल पर पंजाब समेत कई देशों में ड्रग्स रैकेट चला रहे थे। ये इतने बड़े घरों के लोग हैं कि आपको विश्वास ही नही आएगा। लेकिन अब उनके ड्रग्स रैकेट का भांडा फोड़ हो गया है, इसलिए वे मुल्क छोड़ कर अस्ट्रेलिया भाग गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए विदेशी एजेंसियों से तालमेल किया जा रहा है। जल्द ही देश के ये दुश्मन सलाखों के पीछे होंगे।
SSP बटाला में ओहदा संभालते ही तीन महीने के अंदर 13 किलो हेरोइन बरामद कर चुके हैं। पाकिस्तानी तस्करों के साथ मिलकर तस्करी कर रहे बड़े तस्करों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं। बकायदा ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ कर ड्रग्स माफिया के ताबूत में कील ठोक चुके हैं। इससे पहले रछपाल सिंह STF में AIG के ओहदे पर अपनी सेवाएं देते हुए कई कारनामे कर चुके हैं।