पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी:पाकिस्तान से आई 9 किलो हेरोइन बरामद, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पार जमीन में दबा रखी थी नशे की खेप

मक्खू थानांतर्गत गांव लालू के रहने वाले कृष्ण सिंह के रूप में हुई गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान

फिरोजपुर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 9 किलो हेरोइन बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। इसे एक भारतीय तस्कर ने पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क साधकर मंगवाया था। बताया जाता है कि इसे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पार खेत में दबाया गया था। पंजाब पुलिस ने एक नशा तस्कर से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद उसकी निशानदेही पर बरामद किया है।

इस बारे में बुधवार को फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि बीते दिनों पुलिस को नशा तस्करी के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद बीते दिन मक्खू थानांतर्गत गांव लालू के रहने वाले कृष्ण सिंह पुत्र शिंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने पाकिस्तान से नशे की एक बड़ी खेप मंगवाई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बुधवार को 9 किलो हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही के बाद बीएसएफ की मदद से पुलिस ने बीओपी लक्खा सिंह वाला की चेक पोस्ट 205 एम के पास तारबंदी से लगभग 50 मीटर आगे पाकिस्तान की तरफ सर्च किया। वहां से जमीन में दबाई गई हेरोइन को बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.