संगरूर. संगरूर में वेरका मिल्क प्लांट संगरूर के जनरल मैनेजर सुखदीप सिंह गिल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जब खाना खाने के लिए कहकर जाने के बाद काफी देर तक नहीं लौटे और स्टाफ ने जाकर देखा तो वहां वह गंभीर हालत में मिले। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत जहर के सेवन की वजह से होने की आशंका जताई है, वहीं पुलिस भी आत्महत्या के नजरिये से सबूत जमा करने में जुटी है।
मोहाली के सन्नी एन्क्लेव के रहने वाले सुखदीप सिंह गिल काफी समय से वेरका के संगरूर स्थित प्लांट में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद सुखदीप खाना खाने के लिए अपने क्वार्टर में गए थे। काफी समय बाद भी वापस न आने पर स्टाफ ने क्वार्टर पर जाकर देखा तो वह वहां गंभीर हालत में पड़े हुए थे। निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
इस बारे में अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद जहर के सेवन की आशंका जताई है। उनका कहना है कि सुखदीप के मुंह से बदबू आ रही थी। नाखून भी नीले हो गए थे। उनकी तरफ से पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं संगरूर के DSP (R) सतपाल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अगर यह आत्महत्या है तो सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।