पंजाब में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में होंगे निकाय चुनाव, वही बठिंडा निगम की हदबंदी को लेकर आज हाईकोर्ट में भी होनी है सुनवाई

वही राज्य भर में विभिन्न निकायों में राजनीतिक दलों ने रमभूमि में शंखनाद भी कर दिया है। निकाय चुनाव को लेकर की गई बठिंडा नगर निगम की हदबंदी को लेकर भी आज मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। आज की सुनवाई में चुनाव संबंधी हदबंदी को लेकर काफी कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।  

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ लंबी बैठक कर निकाय चुनाव और राज्य के सियासी हालात पर विचार-विमर्श किया। यह माना जा रहा है कि पंजाब में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। इसमें 13 फरवरी से पहले चुनाव करवाएं जाने की संभावना है। इसके लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर चुनाव आयोग को लिखकर भेजा जा चुका है। वही राज्य भर में विभिन्न निकायों में राजनीतिक दलों ने रमभूमि में शंखनाद भी कर दिया है। निकाय चुनाव को लेकर की गई बठिंडा नगर निगम की हदबंदी को लेकर भी आज मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। आज की सुनवाई में चुनाव संबंधी हदबंदी को लेकर काफी कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने सिसवां फार्म हाऊस पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक 2 मंत्रियों ने निकाय चुनाव आगे टालने की अपील भी की। मंत्रियों ने दलील दी कि किसान आंदोलन के कारण काफी लोग अपने-अपने घरों से बाहर हैं और उनके मुताबिक फिलहाल चुनाव का माहौल नहीं है, जबकि ज्यादातर मंत्रियों की राय थी कि चुनाव कोविड के कारण पहले ही भी कई बार टल चुके हैं। लिहाजा चुनाव कराए जाने चाहिए। इस पर बहुमत के आधार पर चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। बैठक में चुनाव की तारीखों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय हुआ कि जनवरी महीने में स्टेट इलैक्शन कमीशन को संभावित तारीखों से अवगत करा दिया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.