पंजाब में नए साल की शुरुआत में स्थानीय निकाय चुनाव कराने की घोषणा कैप्टन अमरिंदर सरकार ने कर दी है। राज्य की 9 नगर निगमों, 109 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। ये चुनाव 13 फरवरी से पहले कराए जा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही पंजाब चुनाव आयोग को भी चुनाव कराए जाने के लिए लिखा गया है।
कैबिनेट मीटिंग में चुनाव की तारीखों पर होगी चर्चा
कैप्टन सरकार ने कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई गई है, जिसमें चुनाव की तारीखों पर चर्चा की जाएगी। 9 नगर निगम अबोहर, बटाला, कपूरथला, मोहाली ,होशियारपुर, पठानकोट, फगवाड़ा, मोगा और बठिंडा में चुनाव होंगे। इसके अलावा मालपुर के वार्ड नंबर 1 और 11 एवं मुल्लांपुर दाखा के वार्ड नंबर-8 में उपचुनाव भी करवाए जाएंगे। इस संबंधी जानकारी भी चुनाव आयोग को भेज दी गई है। बता दें कि हदबंदी का काम पूरा न होने की वजह से ये चुनाव लंबित पड़े थे।
पंजाब में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है। राज्य में नौ नगर निगमों और 109 नगरपालिकाओं के चुनाव करवाने के लिए स्थानीय निकाय विभाग ने हरी झंडी दे दी है। ये चुनाव 13 फरवरी से पहले करवाने के लिए पंजाब चुनाव आयोग को लिख दिया गया है। स्थानीय निकाय विभाग के सचिव एके सिन्हा ने इस संबंधी आज नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है ।
बताया जाता है कि राज्य में चुनाव को हरी झंडी देने के लिए बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग भी बुला ली गई है इसमें आयोग से तारीखों के संबंध में सलाह दी जाएगी। काबिले गौर है कि पंजाब में नौ नगर निगमों में अबोहर, बटाला, कपूरथला, मोहाली ,होशियारपुर, पठानकोट, फगवाड़ा, मोगा और बठिंडा के चुनाव करवाए जाने हैं। इसके अलावा 109 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतें में भी चुनाव कराए जाने हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव राज्य में लंबे समय से लंबित हैं। इसके लिए इन स्थानीय निकायों की हदबंदी कार्य पूरा नहीं हो पाया था और इसी कारण ये चुनाव नहीं करवाए जा सके थे। स्थानीय निकाय विभाग ने हाल ही में इस काम को निपटाया है और इस पर राज्य सरकार की मंजूरी ली जा रही है। पिछले हफ्ते भी इस संबंध में कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग होनी थी लेकिन कुछ कारणों के चलते उसे टाल दिया गया। अब कैबिनेट में ही इस पर विचार चर्चा होगी।
पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा है कि पार्टी सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है । उधर भारतीय जनता पार्टी ने भी सभी नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के महासचिव डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि पार्टी ने इसकी तैयारियां पहले से ही शुरु कर रखी है और सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद पार्टी अपने दम पर सभी वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इससे पहले पार्टी शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ में ही लड़ती रही है।