कोरोना संक्रमण ने ली एक और जान:पूर्व इंटरनेशनल हॉकी अंपायर सुरेश कुमार का मोहाली में निधन, पंजाब में एक दिन में कोरोना से रिकार्ड 92 की मौत

उन्होंने कई इंटरनेशनल इवेंट में अपनी सेवाएं दी थी। वह जर्मनी के हैम्बर्ग में हुए 4 नेशनल टूर्नामेंट सहित कई इंटरनेशनल इवेंट में अंपायरिंग कर चुके थे। वह अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भी अंपायर की भूमिका में रहे। उन्होंने 2013 और 2014 में हॉकी इंडिया लीग में भी मैच अधिकारी की भूमिका निभाई थी। हॉकी इंडिया ने सुरेश के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मोहाली। पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैंं। इसके साथ ही कोरोना से मौत होने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार देर रात पूर्व इंटरनेशनल हॉकी अंपायर 51 साल के सुरेश कुमार का कोविड संक्रमण होने से निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सासं अपने घर पर ही ली। सुरेश कुमार पिछले कई सालों से परिवार के साथ मोहाली में रहते थे।

उन्होंने कई इंटरनेशनल इवेंट में अपनी सेवाएं दी थी। वह जर्मनी के हैम्बर्ग में हुए 4 नेशनल टूर्नामेंट सहित कई इंटरनेशनल इवेंट में अंपायरिंग कर चुके थे। वह अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भी अंपायर की भूमिका में रहे। उन्होंने 2013 और 2014 में हॉकी इंडिया लीग में भी मैच अधिकारी की भूमिका निभाई थी। हॉकी इंडिया ने सुरेश के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

पंजाब में एक दिन में कोरोना से रिकार्ड मौत

पंजाब में शनिवार को एक दिन में रिकार्ड 92 कोरोना मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 11-11 मौतें अमृतसर और मोहाली में हुई हैैं। 2949 लोगों ने कोरोना को मात भी दी, लेकिन सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 46565 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.