पंजाब में पूर्व अकाली विधायक के पीए के बाद अब पत्नी की भी मौत, वीडियो और ऑडियो में आई चौंकाने वाली बात सामने

3 जून को खुद को गोली मार ली थी शुतराणा की पूर्व अकाली विधायक वनिंदर कौर लूंबा के पीए गुरसेवक सिंह ने 5 जुलाई को पत्नी जसदीप कौर की मौत से वायरल हुए 5 मिनट 3 सेकंड्स के वीडियो में सास व जेठ पर सल्फास दे देने का आरोप वीडियो और जसदीप के मामा की शिकायत पर नेत्री के पति करन सिंह, पंच लाला यादव, जसदीप की सास और जेठ पर केस दर्ज

पटियाला. पटियाला जिले में शुतराणा की पूर्व अकाली विधायक वनिंदर कौर लूंबा के पीए गुरसेवक सिंह के बाद उसकी पत्नी की भी मौत हो गई। घटना दो दिन पहले यानि 5 जुलाई की है, लेकिन अब इससे ठीक पहले का एक वीडियो और अपनी मां से बात का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इनमें उसने अपने पति और खुद को परेशान करने वाले लोगों के नाम लिए हैं। पुलिस ने वीडियो और जसदीप के मामा की शिकायत पर पूर्व अकाली विधायक लूंबा के पति करन सिंह, पंचायत सदस्य लाला यादव, जसदीप की सास गुरमेल कौर व जेठ रामफल के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले शुतराणा की पूर्व अकाली विधायक वनिंदर कौर लूंबा के पीए गुरसेवक सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। उसने खुद को गोली मार ली थी। अब उसकी पत्‍नी जसदीप कौर की भी मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा के हिसार के गांव जमावड़ी के जसदीप कौर के मामा सतवीर सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह को आरटीए करन सिंह और उनकी पत्‍नी पूर्व अकाली विधायक लूंबा द्वारा किए हेरफेर के बारे में सारी जानकारी थी। ये लोग डरने लगे थे कि गुरसेवक उनके खिलाफ न चला जाए। इसी के चलते गुरसेवक सिंह पर दबाव बनाया कि अगर वो फंसे तो गुरसेवक भी नहीं बच पाएगा। इन बातों पर गुरसेवक ने उससे कई बार चर्चा की थी, लेकिन 3 जून को पता चला कि गुरसेवक सिंह ने आत्महत्या कर ली।

आरोप यह भी है कि गुरसेवक के मरने के बाद पत्‍नी जसदीप पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया गया। यहां तक कि जसदीप कौर कुछ दिन पहले जब मायके कैथल जाने लगी तो धमकी देकर उसे बुला लिया गया। जसदीप कौर लौटी तो पता चला कि 2 जुलाई को उसके जेठ रामफल ने एसएसपी को उसके खिलाफ शिकायत दी है। इसमें जसदीप कौर व एक अन्य युवक पर गुरसेवक के कत्ल का आरोप लगाया गया था। आखिर 5 जुलाई को उसका कत्ल भी कर दिया गया।

उधर, जसदीप कौर मौत से ठीक पहले का एक वीडियो और एक ऑडियो भी सामने आए हैं। इनमें उसने अपने व पति की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम लिए। पुलिस ने वीडियो और जसदीप के मामा की शिकायत पर पूर्व अकाली विधायक लूंबा के पति करन सिंह (अब होशियारपुर में आरटीए), पंचायत सदस्य लाला यादव, जसदीप की सास गुरमेल कौर व जेठ रामफल के खिलाफ भादसं की धारा 302 व 120बी के तहत केस दर्ज किया है।

पूरी कहानी इस तरह बयां की वीडियो में
पांच मिनट तीन सेकंड के इस वीडियो में जसदीप कौर ने कहा कि उसके पति को करन सिंह व अन्य लोगों ने खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया। अब वही लोग उस पर गलत इल्जाम लगा रहे हैं। उसे धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि जैसा वो चाहते हैं, वह वही करे। जिस ड्राइवर को उन्होंने बच्चों की तरह पाला, उसके साथ उसका नाम जोड़ रहे हैं, जिससे उसकी जिंदगी जिल्लत भरी हो गई। वीडियो में उसने कहा कि उसकी सास व जेठ ने उसे सल्फास दे दी है और मरते समय वह अपने व अपने पति के लिए इंसाफ मांग रही है।

केस दर्ज होते ही सभी फरार हुए
कत्ल केस दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गए। जसदीप के जेठ व सास घर छोड़कर निकल गए, जबकि होशियारपुर में तैनात आरटीए करन सिंह ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे। यही नहीं उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है।

सल्फास खाने के बाद कैसे कोई वीडियो बना सकता है: लूंबा
पूर्व अकाली विधायक बीबी लूंबा ने जसदीप कौर के वीडियो पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सल्फास निगलने के बाद आखिर कोई कैसे इस तरह वीडियो बना सकता है? जसदीप को क्या वीडियो बनाने का इतना ध्यान था कि वह अपने छोटे बच्चों को भी इस दौरान भूल गई। यह सब राजनीति से प्रेरित है। मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जाना चाहिए।  वह यह मामला अकाली दल हाईकमान के ध्यान में भी लाएंगी।

वीडियो की फॉरेंसिक जांच होगी: डीएसपी
पातड़ां के डीएसपी भरपूर सिंसह ने कहा कि वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया है। परिवार के बयान व वीडियो के आधार पर आरोपितों पर केस दर्ज हुआ है। पड़ताल के दौरान साफ होगा कि इस मामले में किसकी क्या भूमिका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.