जालंधर। सरकार की तरफ से लगाए रहे रोजगार मेलों में प्राइवेट कंपनियां युवाओं की जेब पर हाथ मार रही हैं। आदमपुर एरिया की बीडीपीओ दफ्तर में लगे रोजगार मेले में एक सिक्योरिटी कंपनी युवाओं से नियुक्ति पत्र के लिए 350 और ट्रेनिंग के 9500 रुपए मांग रही थी। उक्त कंपनी को रोजगार मेले से बैन कर दिया गया है। ये बात जब विधायक टीनू के पास पहुंचीं तो उन्होंने मौके पर जाकर खुद स्थिति की जानकारी ली। गौर हो कि उक्त कंपनी के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं। रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं से पैसे मांगे जा रहे थे। गौर हो कि रोजगार ब्यूरो सहित हर विधानसभा हलके में कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे विधायक ने पहले उक्त कंपनी के पास अपना आदमी भेजा ताकि पता लगे कि शिकायतें सही भी हैं या नहीं। शिकायतें सही पाई गईं। उक्त सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों ने युवक को आधार कार्ड सहित अन्य प्रूफ जमा करवाने के लिए कहा और साथ ही नियुक्ति पत्र देने के रूप में उसे 350 रुपए जमा करवाने के लिए कहा। हालांकि इस दौरान किसी भी युवक द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं लिया गया और न ही पैसे सबमिट करवाए गए।
विधायक की शिकायत पर डिप्टी डायरेक्टर ने कंपनियों को युवाओं से पैसे न लेने की हिदायत जारी कीं
इसके बाद विधायक टीनू ने मौके पर पहुंचे युवाओं से भी जानकारी हासिल की और सारा मामला डीसी घनश्याम थोरी और जिला रोजगार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर सुनीता कल्याण के ध्यान में लाया गया। जिला रोजगार ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर सुनीता कल्याण ने सभी प्राइवेट कंपनियों को निर्देश जारी किए कि नियुक्ति पत्र देने के नाम पर या फिर किसी भी तरह के फॉर्म भरने को लेकर रोजगार की जानकारी लेने पहुंचने वाले युवकों से पैसे नहीं लिए जाएंगे।
अगर कोई ऐसा करता है तो यह गलत होगा। वहीं विधायक टीनू ने पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार देने के वादे को भी फिजूल करार देते हुए कहा कि सरकार सिर्फ युवाओं का ध्यान भटका रही है। जबकि असल में उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपनी जनकल्याण सुविधाओं को दोबारा से शुरू करने की मांग की और कहा कि पंजाब सरकार लगातार गरीबों का शोषण कर रही है।
शिकायत मिलते ही कंपनी का न्योता रद किया
उक्त कंपनी के बारे में पहले भी शिकायतें मिली हैं। आज भी शिकायत मिलने के बाद तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इस कंपनी को हटाया गया है। रोजगार ब्यूरो द्वारा रोजगार मेले में आने का इस कंपनी का न्योता भी रद्द किया गया है। भविष्य में उक्त कंपनी को रोजगार ब्यूरो द्वारा नहीं बुलाया जाएगा, क्योंकि रोजगार देने से पहले ही पैसे लेना गलत है। पंजाब सरकार ने ऐसा करने वालों पर पूरी तरह से बैन किया है।
– सुनीता कल्याण, डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार ब्यूरो पंजाब।
कैंप में 23 कंपनियों ने 665 युवाओं को दिया रोजगार
वीरवार को 665 युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया गया। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इस रोजगार कैंप में 23 नामवर कंपनियों ने हिस्सा लिया था। कैंप में कुल 883 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से 665 युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार स्कीम के तहत ही जिला रोजगार ब्यूरो की तरफ से पिछले कई दिनों से रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं और रोजाना सैकड़ों युवाओं को नौकरियां मुहैया करवाई जा रही है। जिला रोजगार ब्यूरो की तरफ से अब 11 सितंबर को जिला रोजगार ब्यूरो जालंधर और बीडीपीओ भोगपुर में रोजगार कैंप लगाया जाएगा।