सुनाम। पंजाब में संगरूर जिले के सुनाम में स्थित एक बड़े गोदाम में भयानक आग लग जाने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारण गोदाम में पड़ा लाखों का सामान जल कर राख हो गया। गोदाम इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का था, जिसमें बड़ी मात्रा मे एसी और एलईडी के सामान रखे हुए थे। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन, पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीनों से गोदाम की दीवारें तोड़कर पानी की बौछारों से आग बुझाई गई। सुनाम व संगरूर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व कौंसिल के पानी टेंकरों से आग बुझाने में कई घंटे लग गए। लोगों ने गोदाम के बाहरी हिस्से में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन गोदाम के अंदर रखा भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार कुलदीप सिंह, कांग्रेस हलका प्रभारी दामन बाजवा, एसएचओ जतिंदरपाल सिंह, इंडस्ट्री चैंबर के जिलाध्यक्ष घनश्याम कांसल, कौंसिल अध्यक्ष निशान सिंह टोनी आदि मौके पर पहुंच गए। गोदाम के मालिक जिम्मी कुमार व रवि कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चला है, लेकिन गोदाम में रखा सामान खाक हो गया है, जिसकी कीमत लाखों में थीं।