कोरोना ने पकड़ी रफ्तार:पंजाब में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू; संक्रमण से DSP और पूर्व विधायक समेत 23 की मौत

कोविड-19 से राज्य में अब तक 6,053 लोगों की मौत हो चुकी है

चंडीगढ़. पंजाब में कोरोना महामारी ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। महामारी से प्रदेश में अब तक DSP और पूर्व विधायक समेत 23 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,96,263 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड-19 से राज्य में अब तक 6,053 लोगों की मौत हो चुकी है। रोगियों की संख्या शनिवार को बढ़कर 10,916 हो गई, जो शुक्रवार को 10,452 थी।

कोरोना महामारी से रविवार को पंजाब पुलिस के DSP वरिंदरपाल सिंह की मौत हुई। कोरोना होने के बाद उन्हें लुधियाना के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां रविवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वरिंदर पाल सिंह जालंधर के शाहकोट में तैनात थे। इससे पहले शनिवार सुबह कोरोना से पूर्व विधायक और SGPC सदस्य सुखदर्शन सिंह मराड़ (79) की मौत हुई थी। 2011 में मराड़ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में अकाली उम्मीदवार थे और मुक्तसर से मैंबर चुने गए।

जालंधर में सर्वाधिक 7 मौतें

कोरोना से जालंधर में 7, पटियाला में 4, लुधियाना व मोहाली में तीन-तीन, अमृतसर व होशियारपुर में दो-दो, फिरोजपुर व मुक्तसर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा केस होशियारपुर (211) में सामने आए हैं। वहीं लुधियाना में 180, जालंधर में 179, पटियाला में 164, नवांशहर में 137, मोहाली में 125, अमृतसर में 103, रोपड़ में 77, कपूरथला में 69, गुरदासपुर में 64, फरीदकोट में 31, तरनतारन में 30, बठिंडा व संगरुर में 27-27, मानसा में 21, मोगा में 19, फतेहगढ़ साहिब में 13, फाजिल्का व बरनाला में 10-10, पठानकोट में नौ, मुक्तसर में पांच और फिरोजपुर में चार मामले सामने आए हैं।

सभी आंगनबाड़ी अगले आदेशों तक बंद

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कोरोना के मामले फिर बढ़ने से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बच्चों और अन्य लाभार्थियों को राशन व अन्य सामग्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक घर-घर पहुंचाएंगे, ताकि लाभार्थियों को पौष्टिक आहार मिलता रहे।

इन जिलों में लग चुका नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिला प्रशासन ने एहतियात भी बरतना शुरू कर दिया है। अब तक पंजाब के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पटियाला, लुधियाना, जालंधर, नवांशहर, होशियारपुर और कपूरथला जिले में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

सभी स्कूल बंद किए गए

कैप्टन सरकार ने प्री-नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाली वार्षिक परीक्षा के मद्देजनर स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है। विद्यार्थियों की परीक्षाएं चलती रहेंगी। स्कूलों में अध्यापक आते रहेंगे। परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.