पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर डॉक्टर भूरा सिंह घुम्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब गवर्नर VP सिंह बदनौर को भेजा है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर घुम्मन ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, वे आर्थिक कारणों से मुलाजिमों के दबाव में थे। काफी समय से वे यूनिवर्सिटी में विरोध का दौर भी झेल रहे थे। उनके खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुए।
रजिस्ट्रार दफ्तर के आगे धरने पर बैठे गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक अध्यापकों का धरना लगातार जारी रहेगा। गेस्ट फैकल्टी अध्यापक यूनियन के प्रधान गुरदास सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उनकी 12 महीने काम लेने की मांग को अनदेखा कर रहा है। यही कारण है कि अध्यापकों को मजबूरन अपना संघर्ष तेज करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द उनकी मांगे पूरी न की तो वे यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर रोष प्रदर्शन करेंगे।