पंजाब में फिर से क्रिकेट मैच पर सट्टे लगाने वाले सक्रिय / कोठी की छत पर चल रही थी क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी, सीवरमैन और एक बुकी समेत 8 गिरफ्तार

थाना डिवीजन नंबर के एएसआई निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा बस्ती शेख पर चेकिंग कर रहे थे 48 हजार रुपए की नकदी, 17 छोटे मोबाइल, 10 छोटे मोबाइल वाला वायरलेस सेट, एक लैपटॉप और 7 टच स्क्रीन फोन बरामद, बठिंडा, मोगा, चंडीगढ़, जिरकपुर, मोहाली व पंचकुला में बैठे हैं दर्जनों बुकी जो चला रहे हैं गौरखधंधा।

जालंधर. जालंधर में बुधवार को पुलिस द्वारा क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 8 लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि काला संघिया रोड स्थित बीटी कॉलोनी की एक कोठी की छत पर यह धंधा हो रहा था। सूचना पकर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने मौके पर रेड कर यहां से 8 लोगों को रंगेहाथ धर-दबोचा। इनमें नगर निगम का सीवरमैन भी शामिल है। आरोपियों पर केस दर्ज करने के बाद इनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को लेकर थाने जाती थाना डिवीजन नंबर की गाड़ी।

थाना डिवीजन नंबर के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद एएसआई निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा बस्ती शेख पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें मुखबिरी मिली कि न्यू अशोक नगर के रहने वाले विकास बत्रा उर्फ शैली के घर की ऊपरी मंजिल पर काला संघिया रोड बीटी कॉलोनी का कीर्ति गोस्वामी, सोनिया, मोहल्ला बस्ती शेख का अरुण शर्मा, रस्ता मोहल्ला का भरत कपूर, निखिल कुमार, सतरां मोहल्ला का संदीप कुमार उर्फ शौकी, राजा गार्डन बस्ती पीर दाद का सुखप्रीत सिंह उर्फ हनी और रस्ता मोहल्ला का दीपक भट्टी वायरलेस बॉक्स के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। ये सभी सट्टे के पैसे अपने पास रखकर हेराफेरी करते हैं। पुलिस ने तुरंत गैंबलिंग एक्ट और एपिडेमिक एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए छापामारी की। यहं 8 लोगों को गिरफ्तार करके मौके से 48000 रुपए की नकदी, 17 छोटे मोबाइल, 10 छोटे मोबाइल वाला वायरलेस सेट, एक लैपटॉप और 7 टच स्क्रीन वाले मोबाइल बरामद हुए है।

एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि एएसआई निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा बस्ती शेख पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें मुखबिरी मिली कि न्यू अशोक नगर के रहने वाले विकास बत्रा उर्फ शैली के घर की ऊपरी मंजिल में काला संघिया रोड बीटी कॉलोनी का कीर्ति गोस्वामी, सोनिया, मोहल्ला बस्ती शेख का अरुण शर्मा, रस्ता मोहल्ला का भरत कपूर, निखिल कुमार, सतरा मोहल्ला का संदीप कुमार उर्फ शौकी, राजा गार्डन बस्ती पीर दाद का सुखप्रीत सिंह उर्फ हनी और रस्ता मोहल्ला का दीपक भट्टी वायरलेस बॉक्स के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सभी सट्टे के पैसे अपने पास रख कर हेराफेरी करते हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी विकास बत्रा उर्फ शैली सिटी कार बाजार में सेल-परचेज का काम करता है, जबकि कीर्ति गोस्वामी मिड्ढा फाइनेंस कंपनी के नाम पर डेली बेस पर लोन देता है। अरुण शर्मा एसआर मोटर्स कार बाजार में नौकरी करता है और भरत कपूर मनी फाइनेंस का काम करता है। निखिल कुमार नगर निगम में सीवरमैन है। संदीप कुमार करियाना की दुकान पर काम करता है और सुखप्रीत सिंह उर्फ हनी टाइलों की सेल-परचेज करता है। दीपक भट्टी रैणक बाजार में कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है। इन सभी के खिलाफ पहले भी जुआ एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि लाकडाउन के बाद बुधवार से इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की शुरूआत के साथ ही मालवा के खासकर बठिंडा, मानसा, मोगा जैसे जिले में सट्टेबाज सक्रिय हो गए है। मालवा में  बठिंडा जिला सट्टेबाजों का गढ़ माना जाता है जहां क्रिकेट मैच की हर पारी में करोड़ों का सट्टा दुकानों, फैक्ट्री व होटलों में बैठकर लगाया जा रहा है। वही बठिंडा के ही कुछ लोग चंडीगढ़, जिरकपुर, पंचकुला, मोहाली में बैठकर सट्टेबाजी का धंधा करते हैैं। आनलाइन वट्सएप ग्रुप में सट्टे की लिखित की जाती है व आनलाइन ही विभिन्न नामों पर पैसों का ट्रांजेक्शन कर दिया जाता है। इन तमाम मामलों में पंजाब पुलिस ने अब विभिन्न जिलों में सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए आईबी व इंटेलीजेंस को सक्रिय कर पुलिस को बिना किसी देरी के कारर्वाई करने की हिदायते दी है।

फर्जी T20 मैच मामलाः BCCI ने छह घंटे की रविंदर डंडीवाल से पूछताछ, विदेशों में हुए टूर्नामेंटों की होगी जांच

फर्जी T20 मैच मामलाः BCCI ने छह घंटे की रविंदर डंडीवाल से पूछताछ, विदेशों में हुए टूर्नामेंटों की होगी जांच

मोहाली के स्वाड़ा गांव में स्थित स्ट्रोकर्स क्रिकेट एकेडमी में करवाए फर्जी क्रिकेट मैच को श्रीलंका के बादुला शहर का टी-20 मैच बताकर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के किंगपिन रविंदर सिंह डंडीवाल से बीसीसीआइ के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार व सीनियर अधिकारी अंशुमन पूछताछ के लिए मंगलवार को मोहाली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बीसीसीआइ की टीम दोपहर 12 बजे एसएसपी दफ्तर पहुंची थी। जिसके बाद टीम ने उस स्टेडियम का भी दौरा किया, जहां फर्जी मैच करवाया गया था। बाद दोपहर बीसीसीआइ के अधिकारियों ने एसपी देहात डॉ. रवजोत ग्रेवाल व एसएचओ सदर सुखबीर सिंह के सामने एक बंद कमरे में आरोपित रविंदर सिंह डंडीवाल से पूछताछ की।

एसपी प्रभजोत ग्रेवाल ने बताया कि आरोपित डंडीवाल से जो पूछताछ हुई, उसे डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता। इस मामले में कुछ बड़े घरानों के नामी लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनसे आने वाले समय में बड़े खुलासे हो सकते हैं। आरोपित डंडीवाल से करीब छह घंटे पूछताछ हुई।

जांच के लिए बनाई जाएगी कमेटी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डंडीवाल की क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (सीसीआइ) नाम से रजिस्टर्ड क्लब द्वारा विदेशों में जितने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया गया है, उसकी जांच के लिए कमेटी बैठाई जाएगी। डंडीवाल ऑस्ट्रेलिया में टीम का कोच बनकर गया था और उस दौरान कितने प्लेयर्स उसके साथ टीम का हिस्सा बनकर गए थे, उनकी इन्क्वायरी होगी और यह पता लगाया जाएगा कि अब वह प्लेयर्स कहां और किस एकेडमी के लिए खेल रहे हैं या नहीं। डंडीवाल विदेशों में हुए टूर्नामेंट में कभी कोच, कभी फिजियो कोच तो कभी जनरल मैनेजर बनकर जाता रहा है। पुलिस को शक है कि इसके लिए डंडीवाल जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करता रहा है। जिसकी जांच भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार डंडीवाल से पुलिस को कुछ मोबाइल सिम बरामद हुए हैं, उनकी जांच की जा रही है। वहीं, अब तक दिल्ली के जितने बुकी के नाम सामने आए हैं, उनके ठिकानों पर रेड के लिए टीमें रवाना हो चुकी हैं।

सट्टेबाजी का मामूली सा मोहरा है रविंदर

बीसीसीआइ अब इस जांच में जुटी है कि विदेशों में जो भी टूर्नामेंट हुए, वह किसके द्वारा स्पांसर करवाए गए थे और उन टूर्नामेंट में देश-विदेश की कितनी टीमों ने हिस्सा लिया था। आलाधिकारियों का कहना है कि रविंदर सिंह डंडीवाल इस गिरोह का छोटा सा प्यादा है, जिसे सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल किया गया। लेकिन इस गिरोह में बहुत से सरगना शामिल हैं, जिनका पैसा विदेशों से बैटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.