अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मंगलवार को 5.2 किलो हेरोइन, AK-47 राइफल और एक पिस्तौल के अलावा कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान हुई है। पता चला है कि पाकिस्ताान के कुख्यात तस्कर के द्वारा तारबंदी के पास नशे और हथियारों की खेप छिपाए जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन चलाया गया। बहरहाल, जांच की जा रही है कि इसे किस भारतीय तस्कर या कारोबारी के द्वारा मंगवाया गया था।
अधिकारियों के अनुसार थाना घरिंडा के प्रभारी मनिंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के मान्याला निवासी कुख्यात तस्कर बिलाल संधू के भारत के कुछ प्रमुख तस्करों के साथ संबंध हैं। वह भारत में तस्करों को हथियार और ड्रग्स सप्लाई करता है। अभी भी भारतीय तस्करों को सौंपने के लिए गांव डाऊके स्थित BOP के एरिया में कांटेदार तार की बाड़ के पास हथियारों और नशे की खेप छिपा रहा है।
इसके बाद पुलिस ने BSF के अधिकारियों को विश्वास में लिया और फिर संयुक्त टीम ने बॉर्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान 7 कारतूस के एक मैग्जीन, पांच पैकेट हेरोइन, एक AK-47 (सब-मशीन गन), एक पिस्टल, एक मैग्जीन और 7 और कारतूस बरामद किए गए हैं। इसे कब्जे में लेकर थाना घरिंडा में NDPS एक्ट की धाराओं 21/22/61/85, और आर्म्स एक्ट की 25/54/59 के तहत केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।