पंजाब पुलिस की अफसरों-कर्मचारियों को चेतावनी:अपने बच्चों की प्राइवेट गाड़ियों पर लगे सायरन-हूटर उतरवाएं, वर्ना सख्त कार्रवाई होगी

0 999,034

चंडीगढ़. पंजाब में VIP कल्चर खत्म करने के लिए पुलिस ने अपने ही अफसरों और कर्मचारियों को चेतावनी दे दी है। उन्हें तुरंत अपने बच्चों की प्राइवेट गाड़ियों पर लगे सायरन-हूटर उतरवाने को कहा गया है। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर किसी के बच्चों की गाड़ी पर यह लगे मिले तो उन पर एक्शन होगा। ADGP ट्रैफिक ने सभी पुलिस कमिश्नर और SSP को यह आदेश भेज दिए हैं।

लेटर में कहा गया कि अक्सर देखने में आता है कि पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों के बच्चों ने अपनी प्राइवेट गाड़ियों पर हूटर-सायरन लगाए हैं। इसमें हूटर बजने से आम जनता को परेशानी होती है। इससे शोर प्रदूषण होता है। इसलिए इन्हें तुरंत हटाया जाए।

पुलिस कमिश्नर और SSP करें मीटिंग
ADGP ट्रैफिक ने पुलिस कमिश्नर और SSP को हिदायत दी है कि वह अपने अधीन काम करते कर्मचारियों और अफसरों की मीटिंग करें। इन्हें इस बारे में तुरंत जागरूक करें कि वह अपने बच्चों की प्राइवेट गाड़ियों से हूटर और सायरन उतरवाएं।

पब्लिक की शिकायत आई तो कार्रवाई होगी
ADGP ट्रैफिक ने कहा कि अगर किसी पब्लिक में किसी भी व्यक्ति, संस्था या किसी दूसरे ऑफिस की तरफ से शिकायत ट्रैफिक पुलिस को मिलती है तो उस पर कार्रवाई होगी।

स्टीकर भी लगाकर घूमते हैं परिजन
रिश्तेदार के पंजाब पुलिस में होने का फायदा उठाकर उनके बच्चों के अलावा रिश्तेदार भी पुलिस का स्टीकर लगाकर घूमते हैं। हालांकि उसको लेकर एडीजीपी की तरफ से कोई हिदायत नहीं दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.