300 यूनिट मुफ्त बिजली पर सियासी घमासान:पंजाब सरकार के नए टैरिफ में जिक्र नहीं; विपक्षी बोले- केजरीवाल की गारंटी पूरी करें भगवंत मान

0 999,095

चंडीगढ़. पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की 300 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर सियासी घमासान मच गया है। राज्य सरकार ने कल पंजाब के लिए बिजली टैरिफ जारी किया। इनमें रेट तो नहीं बढ़ाए गए लेकिन मुफ्त बिजली का भी कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। अकाली दल और कांग्रेस ने कहा कि CM भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल की गारंटी को पूरा करना चाहिए। चुनाव के वक्त केजरीवाल ने पंजाब के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भरोसा दिया था।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने चुनाव के दौरान यह वादा किया था। फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने चुनाव के दौरान यह वादा किया था। फाइल फोटो

कोविड का दिया हवाला, 36149.60 करोड़ की कमाई
पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने कहा कि कोविड महामारी के चलते बिजली के रेट में कोई बढोत्तरी नहीं की गई है। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं से 36149.60 करोड़ की कमाई का टारगेट रखा गया है।

मुफ्त बिजली का इंतजार कर रहे लोग : चीमा
अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग बेसब्री से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में CM भगवंत मान अपने इस चुनावी वादे को पूरा करेंगे।

पहली कैबिनेट में पास करना चाहिए था : खैहरा
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि भगवंत मान पहली कैबिनेट मीटिंग में अरविंद केजरीवाल की 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब CM मान को अगली कैबिनेट मीटिंग में इसे पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें अरविंद केजरीवाल की दूसरी गारंटी भी पूरी करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.