पंजाब में मुफ्त बिजली को कैबिनेट की मंजूरी:हर महीने नहीं बल्कि एक बिल पर 600 यूनिट मुफ्त मिलेगी; कैबिनेट ने लगाई मुहर

0 998,985

चंडीगढ़। पंजाब में मुफ्त बिजली देने का फॉर्मूला तैयार हो गया है। सरकार हर बिल पर 600 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। इसके ऊपर शर्तों के हिसाब से छूट मिलेगी। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था। जिसे एक जुलाई से लागू किया जा चुका है। हालांकि पंजाब में बिल 2 महीने बाद बनता है, इसलिए एक बिल में 2 महीने के हिसाब से 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के दौरान सीएम भगवंत मान और मंत्री।
पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के दौरान सीएम भगवंत मान और मंत्री।

मुफ्त बिजली के लिए यह शर्तें

  • जनरल कैटेगरी को 2 महीने में 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। अगर एक यूनिट ज्यादा हुआ तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा।
  • 1 किलोवाट कनेक्शन तक SC कैटेगरी को 600 यूनिट पूरी तरह मुफ्त रहेगी। वह ज्यादा खर्च करेंगे तो उन्हें उसी अतिरिक्त यूनिट का बिल चुकाना होगा।
  • 1 किलोवाट से ज्यादा कनेक्शन वाले SC कैटेगरी को 600 यूनिट से ज्यादा खर्च होने पर पूरा बिल चुकाना होगा।
  • अगर इनकम टैक्स भरते हैं और 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हुई तो पूरा बिल चुकाना होगा।

कैबिनेट विस्तार में धालीवाल-बैंस की प्रमोशन, चीमा-हेयर से विभाग वापस लिए

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद कल ही नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया गया था। इनमें हरजोत बैंस को शिक्षा और कुलदीप धालीवाल को कृषि मंत्रालय देकर प्रमोशन की गई है। वहीं सबसे अहम बरनाला से विधायक गुरमीत मीत हेयर से स्कूली शिक्षा वापस ले ली गई। वित्तमंत्री हरपाल चीमा से भी सहकारिता विभाग वापस लेकर सीएम भगवंत मान ने अपने पास रख लिया है।

पंजाब सरकार में अब कुल 15 मंत्री
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में पहले 10 मंत्री बनाए गए थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिलाकर इनकी गिनती 11 थी। पुराने 10 मंत्रियों में से डॉ. विजय सिंगला को करप्शन केस में कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद सीएम समेत 10 मंत्री रह गए। अब कल अमन अरोड़ा, डॉ. इंदरबीर निज्जर, फौजा सिंह सरारी, चेतन सिंह जौड़ामाजरा और अनमोल गगन मान को शपथ दिलाकर मंत्री बनाया गया है। जिसके बाद CM समेत मंत्रियों की गिनती 15 हो गई है। अभी भी 3 मंत्री और बनाए जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.