बटाला में रविवार देर रात रोड रेज में कबड्डी खिलाड़ी की जान लेने के मामले में कुछ ही घंटे बाद 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें जहां 5 पुलिस वाले शामिल हैं तो इन पांच में एक जवान प्रदेश के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सिक्योरिटी में लगा हुआ है। पता चला है कि घटना के वक्त पुलिस कर्मी नशे में थे।
आरोपियों की पहचान अमृतसर के एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई बलजीत सिंह, हवलदार अवतार सिंह और बलकार सिंह और हवलदार सुरिंदर सिंह और सिमरत सिंह के रूप में हुई है। घटना रविवार रात करीब सवा 8 बजे बटाला के अड्डा कोटली सूरत मल्ली की है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम भगवानपुर के 28 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरमेज सिंह की भाभी किसी शादी समारोह से कार में वापस आ रही थी।
अड्डा कोटली सूरत मल्ली के पास दूसरी कार में सवार युवकों के साथ उनकी ओवरटेकिंग को लेकर तकरार हो गई। महिला ने इस बारे में फोन करके अपने देवर गुरमेज सिंह को बताया तो वह मौके पर पहुंचा। महिला के साथ बहस करने वाले कार सवार युवक से गुरमेज की भी बहस हुई तो इसी दौरान कार सवार युवकों ने पिस्तौल निकालकर गुरमेज सिंह को गोली मार दी।
वारदात को अंजाम देकर पुलिस वाले फरार हो गए, वहींं घायल गुरमेज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के कुछ ही घंटे बाद हत्या के आरोपी पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी रछपाल सिंह ने बताया कि इन सभी को गांव बडाला बांगर से गिरफ्तार किया गया है।
गुरदासपुर के कलानौर में कबड्डी खिलाड़ी गुरमेज सिंह उर्फ पप्पी पहलवान की गत सायं गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों में पांच पुलिसकर्मी जिनमें 2 एएसआइ व तीन हवलदार शामिल हैं। हमलावरों में शामिल एक आरोपित चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम स्कूटी में चंडीगढ़ में तैनात है। शव का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बटाला के एसएसपी यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे। एसएसपी के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार देर शाम गुरमीत सिंह उर्फ पप्पी पहलवान की भाभी कार से बाजार जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में गाड़ी लगाने को लेकर उनकी किसी से बहस हो गई।
बहसबाजी के दौरान दूसरे पक्ष ने उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। इस पर पहलवान की भाभी ने उसे फोन किया। भाभी का फोन आने के बाद पहलवान मौके पर पहुंच गया। इसके बाद पहलवान व हमलावरों के बीच तीखी झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हमलावरों में शामिल पुलिस कर्मचारी ने पहलवान को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपित पुलिस कर्मचारी मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में वडाला बांगर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पहलवान का शव बटाला सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। पहलवान का आज सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। हमलावरों में पांच पुलिसकर्मी जिनमें 2 एएसआइ, तीन हवलदार व एक अन्य शामिल था। पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली में कत्ल के साथ कुछ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज प्राप्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला एएसआइ बलजीत सिंह भगवान सिंह जिला अमृतसर मैं ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। इसका दूसरा साथी एएसआइ रणजीत सिंह ट्रैफिक पुलिस अमृतसर, हवालदार बलकार सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी कालावाला एडीजीपी परमपाल सिंह का गनमैन हैl बलियां कलां निवासी हवालदार सुरेंद्र सिंह सीएम स्कूटी में चंडीगढ़ में तैनात है।