पंजाब में मौलिक शिक्षा भी अनलॉक: 27 जनवरी से लगेंगी तीसरी और चौथी कक्षाएं, पहली-दूसरी 1 फरवरी से; पहले इमारतों की करानी होगी मुकम्मल सफाई

पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्‍य के स्‍कूलों में सभी कक्षाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के मुताबिक 27 जनवरी से तीसरी और चौथी तो 1 फरवरी को पहली और दूसरी के विद्यार्थी स्कूल आ सकेंगे। सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले घटने के चलते यह बड़ा कदम उठाया है। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अन्य स्कूल प्रबंधकों को स्कूल खोलने से पहले इमारतों की पूरी सफ़ाई सही ढंग से करवाने के साथ-साथ कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख़्ती के साथ पालन करने की हिदायत भी दी गई है।

22 मार्च को बंद हुए थे सूबे के स्कूल
बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे पहला मामला 7 मार्च 2020 को सामने आया था। इसके बाद आए दिन हालात बिगड़ते चले गए तो 22 मार्च को पूरे देश में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर एक दिन का जनता कर्फ्यू की स्थिति रही। इसके अगले ही दिन लॉकडाउन लगा दिया गया और पहले ही दिन का लॉकडाउन कामयाब नहींं होने पर पंजाब सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया था। तभी से तमाम स्कूल, कॉलेज, धार्मिक संस्थान और उद्योगों के अलावा पार्क वगैरह भी महीनों के लिए बंद रहे।

कई बार हो चुकी स्कूल खोलने की पहल, पर अब हुई सफल
मई के बाद से धीरे-धीरे उद्योग-धंधे तो चलने लग गए, लेकिन स्कूल अभी तक बंद ही थे। हालांकि सबसे पहले 21 सितंबर को स्कूलों को खोलने की दिशा में चर्चाएं-संभावनाएं सामने आई। इसके बाद फिर 15 अक्टूबर को स्कूल खोले जाने पर बात हुई। पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत कई जगह 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति मिल भी गई, लेकिन तब भी शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने साफ-साफ कह डाला, ‘अभी स्कूल खुलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम बच्चों की जिंदगी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकते’। हाल ही में 7 जनवरी से राज्य सरकार ने स्कूल खोले जाने पर फैसला किया। सुबह 10 से दोपहर 3 तक 5वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल चल रहे हैं, वहीं बुधवार को पहली से चौथी तक के विद्यार्थियों को भी स्कूल आने की अनुमति दे दी है।

शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने किया ऐलान
राज्‍य के स्‍कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बुधवार शाम को ऐलान करते हुए कहा कि अभिभावकों द्वारा की जा रही लगातार मांग के मद्देनजर पंजाब सरकार ने प्राइमरी क्लासों के लिए 27 जनवरी से सरकारी, एडिड और प्राइवेट स्कूल खोलने की शर्तों सहित मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी सहमति दे दी है। स्कूल खुलने और बंद होने का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक होगा और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावक को लिखित सहमति भी देनी पड़ेगी।

स्कूलों को करना होगा यह पालन
सिंगला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अन्य स्कूल प्रबंधकों को स्कूल खोलने से पहले इमारतों की पूरी सफ़ाई सही ढंग से करवाने के साथ-साथ कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख़्ती के साथ पालन करने की हिदायत भी दी है। जल्द ही हिदायतें जि़ला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों को जारी कर दी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.