अमृतसर में शनिवार को एक युवक ने होटल के एक कमरे में आत्महत्या कर ली। होटल में फंदे से लटकी लाश की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पंजाब पुलिस की एक लेडी सब इंस्पेक्टर के साथ ताल्लुक थे। वह ब्लैकमेल करती थी और उसी से परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठाया है। बहरहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार विक्रमजीत के द्वारा होटल के कमरे में फंदा लिए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है, वहीं उसकी पत्नी ने भी एक महिला पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और इस संबंध में आगे की जांच का क्रम शुरू कर दिया है।
इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन सुखचैन सिंह और पत्नी के बयानों के अलावा मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर प्राथमिक जानकारी में गैर सामाजिक संबंधों की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि विक्रमजीत सिंह के गांव की एक महिला सब इंस्पेक्टर संदीप कौर के साथ संबंध थे। इनको आधार बनाकर वह मृतक से पैसों की मांग करती थी। सुसाइड नोट में लिखा है कि अभी तक महिला सब इंस्पेक्टर 18 लाख रुपए ले चुकी है, लेकिन फिर भी आए दिन दबाव बनाती रहती है।
इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह का कहना है कि दो साल पहले ही सब इंस्पेक्टर बनी संदीप कौर के खिलाफ उठे आरोप को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तमाम गवाहों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।