पंजाब में 3 मंजिला इमारत गिरी:इसमें जिम चल रहा था; 15 लोगों के दबे होने की आशंका, बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा

मोहाली. पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। इसके मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में जिम चल रहा था। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई।

जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे में 10 से 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से जुड़े PHOTOS..

बिल्डिंग गिरने के बाद अफरातफरी के बीच राहतकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
बिल्डिंग गिरने के बाद अफरातफरी के बीच राहतकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
लोगों के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका से स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।
लोगों के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका से स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।
बिल्डिंग गिरने के बाद वहां काफी लोग इकट्‌ठा हो गए हैं।
बिल्डिंग गिरने के बाद वहां काफी लोग इकट्‌ठा हो गए हैं।
पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था।
पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.