लुधियाना के 8 पुलिस कर्मी बर्खास्त:3 पर आपराधिक केस, बाकी को समय-समय पर ड्यूटी से गैरमौजूद रहने के कारण हटाया

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने 2 दिन पहले कुल 52 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें से 8 पुलिसकर्मी लुधियाना ग्रामीण और खन्ना के हैं। इन पुलिसकर्मियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत कदाचार के लिए डीजीपी यादव ने बर्खास्त किया है।

इनमें से तीन के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं, जबकि बाकी पुलिसकर्मियों को लंबे समय से गैरहाजिर रहने के कारण बर्खास्त किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर हो रहे हैं।

आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे पुलिसकर्मी

लुधियाना के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया। हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, जो वर्तमान में ड्रग तस्करी के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं, लंबे समय से ड्यूटी से गैरमौजूद थे।

कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह और कॉन्स्टेबल विकास, जो बिना छुट्टी के गैरमौजूद थे, को भी बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि विकास ड्रग तस्करी के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर बर्खास्तगी

लुधियाना ग्रामीण के तीन कांस्टेबलों – गुरप्रीत सिंह, इकबाल सिंह और गुरिंदर सिंह – को ड्यूटी से लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरप्रीत सिंह और इकबाल सिंह कुछ समय से विदेश में रह रहे हैं, जबकि गुरिंदर सिंह को नशे की लत के कारण बर्खास्त किया गया है।

2016 में बल में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह करीब एक साल पहले विदेश गए थे। 2011 में बल में शामिल हुए इकबाल सिंह करीब डेढ़ साल पहले विदेश गए थे। गुरिंदर सिंह, जिन्हें 2019 में अपने पिता के निधन के बाद पारिवारिक मुआवजा योजना के तहत नौकरी मिली थी, नशे से संबंधित मुद्दों के कारण गैरमौजूद थे।

खन्ना के सिपाही को भी बर्खास्त किया गया इसी तरह के एक मामले में खन्ना के सीनियर कॉन्स्टेबल भगवंत सिंह को 17 अप्रैल, 2024 से ड्यूटी से गैरमौजूद रहने के बाद बर्खास्त कर दिया गया।

पटियाला में सबसे ज्यादा मुलाजिम बर्खास्त किए गए

पंजाब पुलिस की तरफ से सबसे ज्यादा मुलाजिम पटियाला जिले में किए गए । यहां पर पांच मुलाजिम बर्खास्त किए गए है। जबकि तीन जिलों में 4-4 मुलाजिम बर्खास्त किए गए है। इनमें होशियारपुर, सीपी लुधियाना, कपूरथला जिला शामिल है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। वहीं, पुलिस की ड्रग तस्करी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.