पंजाब में अजीब कार्रवाई:टमाटर चोरी में 2 पीसीआर कर्मी सस्पेंड, नाम पता नहीं, मुलाजिम चोरी के आरोपी तो मान लिए, मगर खुलासा नहीं कर रहे अफसर

पिछले काफी समय से आढ़तियों की शिकायत थी कि मंडी से उनकी सब्जी चोरी हो रही हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। 10 सितंबर की रात को वहां से टमाटर चोरी का मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

जालंधर बाइपास स्थित सब्जी मंडी से रात को टमाटर चोरी करने वाले दोनों पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन उनके नाम नहीं पता वो कौन हैं? पुलिस उक्त सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। हालांकि उक्त मुलाजिमों के नाम बताने से पुलिस अधिकारी कतराते रहे और जांच का हवाला दिया। जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से आढ़तियों की शिकायत थी कि मंडी से उनकी सब्जी चोरी हो रही हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। 10 सितंबर की रात को वहां से टमाटर चोरी का मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

अपराधियों के फोटो सार्वजनिक करती पुलिस, अपने मुलाजिम बचा रही

10 सिंतबर की रात को टमाटार चोरी होने के बाद सुबह सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें पुलिस मुलाजिम टमाटर चोरी करते हुए नजर आए। उक्त वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची तो सीपी राकेश अग्रवाल ने उन्हें सस्पेंड करने के ऑर्डर कर दिए। लेकिन किन्हें सस्पेंड किया गया उसका नाम ही नहीं पता। हैरत की बात ये है कि वैसे तो पुलिस अपराधियों की तस्वीरें फेसबुक पर डालती है। लेकिन जब खुद के विभाग का मामला आया तो किसी ने मुलाजिमों के नाम तक नहीं बताए।

अभी तक क्लीयर नहीं वो कौन हैं?

  • फुटेज हमारे पास है, लेकिन अभी तक क्लीयर नहीं वो कौन हैं? ऐसा न हो की किसी गलत को सजा मिल जाए। इसकी जांच की जा रही है।       -जंग बहादुर, एसीपी
  • मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी जांच एडीसीपी 1 को करने के लिए कहा गया है।                                        -राकेश अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर
Leave A Reply

Your email address will not be published.