जेईई मेन्स की परीक्षा मंगलवार से शुरू हाे रही है जाेकि 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। जिले से करीब 7000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनके लिए सैफरन टाॅवर सेंटर बनाया गया है। परीक्षार्थी ध्यान रखें कि परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड सबमिट जरूर करवाएं। जाे परीक्षार्थी एडमिट कार्ड सबमिट नहीं करवाएंगे, उनकी कॉपी चेक नहीं होगी।
बुखार हुआ तो आइसाेलेशन रूम में देनी हाेगी परीक्षा
परीक्षार्थी घर से मास्क पहनकर जाए। सेंटर पर भी थ्री लेयर मास्क दिए जाएंगे। वही पहनकर अंदर जाने दिया जाएगा। पारदर्शी बोेतल में 50 एमएल सैनिटाइजर परीक्षार्थी साथ ले जा सकेंगे। टेंपरेचर चेक किया जाएगा। 99.4 से ज्यादा टेंपरेचर हुआ तो आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है।
बड़े बटन और पूरी बाजू के कपड़े न पहनें
परीक्षा केंद्र पर बड़े बटन वाले कपड़े, पूरी बाजू की कमीज, कुर्ती, टी-शर्ट, जैकेट न पहनें। माेटे तले वाले जूते, हाई हील शूज और सैंडल नहीं पहन सकेंगे।
ये साथ लेकर जाएं
1. एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट।
2. अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
3. आधार कार्ड/पैन कार्ड/लाइसेंस या पासपोर्ट
4. पारदर्शी बॉल पेन।