जालंधर में होर्डिंग से गर्माया माहौल : नेताओं की फोटो ऊपर लगाने से गुस्साए रविदास समाज का प्रदर्शन, प्रधान की फोटो ब्लेड से काटने पर भड़की शिवसेना हिंद

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश दिवस को लेकर लगाए गए हैं बधाई होर्डिंग, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया माहौल

जालंधर। श्री गुरू रविदास जी के प्रकाश दिवस के बधाई होर्डिंग को लेकर जालंधर में माहौल गर्मा गया है। मंगलवार देर रात रविदास समाज के सदस्यों ने बधाई पोस्टर पर श्री गुरू रविदास जी की तस्वीर के ऊपर राजनीतिक चिन्ह व नेताओं की फोटो लगाने पर प्रदर्शन किया। वहीं, बुधवार सुबह शिव सेना हिंद ने उनके नेता के बधाई पोस्टर ब्लेड से काटने को लेकर धरना दिया। हालांकि फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत करवा दिया है।

आबादपुरा में देर रात विरोध प्रदर्शन करते रविदास समाज के सदस्य।
आबादपुरा में देर रात विरोध प्रदर्शन करते रविदास समाज के सदस्य।

कांग्रेसी पार्षद जसलीन सेठी व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

आबादपुरा में भड़के रविदास समाज के लोगों ने कांग्रेस पार्षद जसलीन सेठी व पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि रविदास समाज को आज भी दबा-कुचला समझते हैं लेकिन हम जागरूक हो चुके हैं। नेता अब हमें दबा नहीं सकते। धार्मिक होर्डिंग की आड़ में कांग्रेसी राजनीति चमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी सबसे ऊपर हैं और उनके ऊपर अपनी फोटो लगाकर रविदास समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि कांग्रेसी पार्षद जसलीन सेठी पक्ष का कहना था कि यह पोस्टर जिसने स्पांसर किया, उससे गलती हुई है। अब होर्डिंग को हटा दिया गया है। इस पर रविदास समाज के सदस्यों ने कहा कि नेताओं को हाेर्डिंग लगाने से पहले उसे चैक करना चाहिए।

होर्डिंग पर लगी फोटो को काटने के विरोध में धरना देते शिवसेना हिंद के कार्यकर्ता।
होर्डिंग पर लगी फोटो को काटने के विरोध में धरना देते शिवसेना हिंद के कार्यकर्ता।

पहले बोर्ड उतारा, फिर कालिख पोती और अब ब्लैड से फोटो काटी : शिवसेना हिंद

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान इशांत शर्मा ने कहा कि श्री गुरू रविदास जी के प्रकाश उत्सव को लेकर निकलने वाली शोभा यात्रा के स्वागत के लिए सभी संस्थाओं ने बोर्ड लगाए हैं। पहले उनका बोर्ड उतार दिया गया और फिर कालिख पोत दी गई लेकिन वो चुप रहे ताकि माहौल खराब न हो। इसके बाद उन्होंने SHO को शिकायत भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उनकी फोटो को ब्लैड से काटा गया है। उन्हें सोशल मीडिया से भी धमकियां मिल रही हैं लेेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उल्टा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे में आरोपी न पकड़े गए तो वो संघर्ष करेंगे।

गलत होर्डिंग हटवाया, कार्रवाई करेंगे : ACP

ACP मॉडल टाउन हरिंदर गिल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का आरोप है पार्षद जसलीन सेठी की तरफ से जिला कांग्रेस कमेटी के पोस्टर में श्री रविदास जी के ऊपर नेताओं की फोटो लगाई गई हैं। इसकी शिकायत मिल गई है और SHO तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों को बुलाकर विवादित होर्डिंग उतरवा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.