पिट गई खाकी:200 रुपए उधार नहीं दिए तो जालंधर में सगे भाईयों ने पंचर की दुकान पर घेर पुलिस कांस्टेबल को बेसबॉल व डंडों से पीटा

आदमपुर के गांव पपीआणा में हुई घटना, छुट्‌टी से ड्यूटी पर लौट रहा था कांस्टेबल, केस दर्ज

जालंधर। 200 रुपए उधार नहीं दिए तो जालंधर में सगे भाईयों ने पिता की साइकिल पंचर की दुकान पर घेर पुलिस कांस्टेबल को पीट दिया। जख्मी कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने थाना आदमपुर में आरोपी भाईयों के खिलाफ मारपीट कर केस दर्ज कर लिया है। मारपीट करने वाले आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

घर लौटते वक्त हलवाई की दुकान पर मांगा था उधार

आदमपुर के गांव पपिआणा के रहने वाले कांस्टेबल गुरकीरत सिंह ने बताया कि वह पंजाब पुलिस में जालंधर में ही तैनात है। 20 दिसंबर को वह ड्यूटी से घर गया हुआ था। उसे गांव के ही रहने वाले भाई माेनू व टोनू पुत्र राजपाल हलवाई की दुकान पर मिले। गांव में ही स्थित इस हलवाई की दुकान पर मोनू व टोनू ने उससे 200 रुपए मांगे। कांस्टेबल गुरकीरत ने कहा कि उसके पास अभी पैसे नहीं हैं और यह कहकर वो घर चला गया।

ड्यूटी पर जाने के लिए बस स्टैंड आते वक्त रास्ते में घेरा

कांस्टेबल गुरकीरत ने बताया कि छुट्टी के बाद मंगलवार को वह ड्यूटी पर आने के लिए गांव के बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। रास्ते में जब वह आरोपी भाईयों के पिता राजपाल की साइकिल पंचर की दुकान पर पहुंचा तो टोनू व मोनू ने उसे घेर लिया। आरोपी कहने लगे कि ‘तूने हमें उस दिन उधार नहीं दिया था’ और गाली-गलौच करने लगे। कांस्टेबल गुरकीरत ने विरोध जताया तो टोनू पंचर की दुकान के अंदर से बेसबॉल लाया और पीछे से उसके सिर पर मार दिया। उसके बाद मोनू ने भी डंडे से उसकी पीठ पर वार किया।

ताया का लड़का आया तो भागे आरोपी भाई

कांस्टेबल गुरकीरत के मुताबिक उसने शोर मचाया तो उसके ताया का लड़का भूपिंदर सिंह मौके पर आ गया। उसे देखकर टोनू व मोनू डंडे व बेसबॉल समेत वहां से भाग निकले। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल आदमपुर में भर्ती कराया गया है।

आरोपी भाईयों की तलाश कर रहे : ASI

इस मामले में कार्रवाई कर रहे थाना आदमपुर के ASI सुरिंदरपाल ने कहा कि कांस्टेबल का कहना है कि पैसे उधार न देने की वजह से उसके साथ मारपीट की गई है। आरोपी भाई टोनू व मोनू अभी फरार हैं। उनकी तलाश में रेड की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.