पंजाब में नाइट कर्फ्यू तोड़ने पर होगा केस:सेहत कर्मियों की छुटि्टयां 30 सितंबर तक रद्द, कोरोना के पीक पर आने की आशंका को लेकर सरकार हुई सख्त

मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग न मानने पर होगी कार्रवाई, शहरों में बढ़ेगी गश्त

अगस्त में मरीजों की संख्या बढ़ने और सिंतबर तक कोरोना के पीक पर जाने की आशंका के बाद पंजाब सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों में इलाज के दौरान स्टाफ की कमी न खले इसके लिए विभाग ने एहतियात के तौर पर 30 सितंबर कर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं। साथ ही विभागीय तबादलों पर रोक लगाने का फैसला किया है। सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सभी अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ व पैरा मेडिकल स्टाफ का अपने स्टेशनों पर तैनात रहना जरूरी है।

किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को किसी तरह की छुट्टी नहीं दी जाएगी। सिर्फ मातृत्व अवकाश और जरूरी कारण के लिए चाइल्ड केयर लीव मामलों में ही छुट्टी मिलेगी। यह आदेश सेहत विभाग के तहत काम करने वाले सभी कर्मियों पर लागू होंगे। उधर, पुलिस विभाग नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने की तैयारी में है। अब शहरों के अंदर नाकेबंदी कर कर्फ्यू की पालना को यकीनी बनाया जाएगा।

कोरोना के पीक पर जाने की आशंका के बाद सरकार व पुलिस विभाग नहीं चाहता कि सूबे में हालात खराब हों। इसलिए रणनीति तैयार कर ली है। नाइट कर्फ्यू को लेकर शहरों के एंट्री पॉइंट पर नाकेबंदी के साथ शहरों में गश्त बढ़ाई जाएगी। अगर कोई वाहन चालक बिना वजह घूमता मिला तो उस पर केस दर्ज कर वाहन जब्त किया जाएगा। दिन के समय मास्क व दूरी का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के एसएसपी को जिलों में नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू कराने के आदेश दे दिए हैं।

जालंधर, लुधियाना व अमृतसर समेत 8 शहरों पर रहेगा फोकस

बता दें कि बीते कुछ दिनों से सूबे के 8 शहरों जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, संगरूर, पटियाला, मोहाली, गुरदासपुर और बठिंडा में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। सेहत विभाग भी इन जिलों में मरीजों की संख्या की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इसी के चलते इन शहरों में कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का पालन यकीनी बनाने के लिए सभी जिलों के मुखियों को आदेश दिए हैं।

इन लोगों को मिलेगी छूट

  • जरूरी कामों से जुड़े लोगों के लिए छूट होगी। उन्हें अपना आईडी कार्ड साथ रखना होगा।
  • स्टेट हाईवे से गुजरने वाले लोगों को भी छूट होगी।
  • शिफ्ट वाइज वर्किंग करने वाले कर्मचरियों को छूट।
  • एमरजेंसी वाहनों के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
  • बस, ट्रेन से आने वालों को अपना टिकट दिखाना होगा
  • इंड्रस्टी में 2 से 3 शिफ्टों में काम करने वालों को छूट होगी।

एसएसपी काे आदेश जारी

नाइट कर्फ्यू सभी जिलों में सख्ती से लागू करवाने के लिए एसएसपी को कहा गया है। साथ ही कर्फ्यू तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। इसके साथ शहरों के अंदर भी ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए कहा गया है। -दिनकर गुप्ता, डीजीपी

कोरोना से 29 की मौत, लगातार चौथे दिन 1000 से ज्यादा संक्रमित

बुधवार को 1054 नए कोरोना के मिले। 4 दिन से हर रोज सूबे में 1000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। वहीं, 29 लोगों की मौत भी हुई। मौतों का कुल आंकड़ा अब 678 पहुंच गया है। बुधवार को लुधियाना में 7, जालंधर-पटियाला में 4-4, अमृतसर में 3, मोहाली, बठिंडा और गुरदासपुर में 2-2, बरनाला, संगरूर, पठानकोट और फतेहगढ़ में 1-1 मौत हुई।

1054 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा अब 27758 पहुंच गया है। इनमें से 18185 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 8896 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 142 मरीज ऑक्सीजन और 18 वेंटिलेटर पर हैं। बुधवार को सूबे में 422 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

कहां कितने केस
लुधियाना 241, जालंधर 174, पटियाला 120, होशियारपुर 27, मोगा 21, बरनाला 61, अमृतसर 53, मुक्तसर 8, फाजिल्का 9, पठानकोट 21, नवांशहर 11, गुरदासपुर 17, रोपड़ 23, कपूरथला 16, संगरूर 18, बठिंडा 56, फिरोजपुर 32, मोहाली 84, फरीदकोट 32, फतेहगढ़ साहिब 21, मानसा 9,

Leave A Reply

Your email address will not be published.