जालंधर. पंजाब का पहला दलित मुख्यमंत्री बनने के बाद CM चरणजीत चन्नी अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गए। पंजाब भवन में चन्नी ने कृषि सुधार कानून का दांव खेल दिया है। चन्नी ने कहा कि पंजाब कृषि आधारित राज्य है। केंद्र सरकार कानून वापस ले। अगर किसानों पर आंच आई तो मैं गला काटकर दे दूंगा। CM बनाने के लिए पार्टी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को क्रांतिकारी नेता बताया। चन्नी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के काम की तारीफ की। उन्हें पंजाब के पानी का रखवाला भी कहा।
Punjab CM Charanjit Singh Channi gets emotional in his first presser. He said, "we once didn't have roof in our house, my mother & I used to get mud to plaster our walls, it's Congress & @RahulGandhi's policies that I have become Chief Minister today" #कांग्रेस_दे_नाल_पंजाब pic.twitter.com/HcF1UM697d
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) September 20, 2021
चन्नी की कान्फ्रेंस में नवजोत सिद्धू का दबदबा दिखा। सिद्धू चन्नी के बगल में बैठे थे। उसके बाद डिप्टी CM की शपथ लेने वाले ओपी सोनी नजर आए। चन्नी जब-जब भावुक हुए तो सिद्धू कभी उनकी पीठ थपथपाते रहे तो कभी हाथ पकड़ते रहे। चन्नी ने कान्फ्रेंस सिद्धू स्टाइल में ही खत्म की। अपनी बात कह दी लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
CM चरणजीत चन्नी की कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
- रेत का बिजनेस करने वाले और माफिया मुझसे न मिले। मैं उनका प्रतिनिधि नहीं हूं।
- किसानों को बिजली माफ रहेगी। इसके साथ गांवों में पानी सप्लाई वाली मोटरों का बिल नहीं लेंगे।
- जिनके बिल बकाया हैं, वो माफ करेंगे। काटे कनेक्शन जोड़ेंगे। बिल न देने पर किसी का कनेक्शन नहीं कटेगा।
- कैप्टन अमरिंदर ने अच्छा काम किया लेकिन जो काम अधूरे रह गए। उन्हें पूरा करेंगे।
- बरगाड़ी बेअदबी और दूसरे मुद्दों के साथ कांग्रेस हाई कमान का 18 सूत्रीय फॉर्मूला लागू करेंगे।
- किसी से लड़ाई नहीं लेकिन किसी को छोड़ेंगे नहीं।
- थाने का थानेदार व मुंशी तंग नहीं करेगा।
- तहसीलों में भ्रष्टाचारी रहेंगे या फिर मैं मुख्यमंत्री रहूंगा।
- सब कर्मचारी हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें। उनकी मांग पूरी करेंगे।
कांग्रेस भवन को बताया मंदिर, बोले- मेरा बिस्तर कार में लगा
CM चरनजीत चन्नी ने कहा कि पंजाब में आज से कांग्रेस का राज है। मैं भी एक साधारण वर्कर हूं। जिसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया गया। मेरे लिए कांग्रेस भवन मंदिर है। मेरा बिस्तरा कार में लगा है। सुबह 4 बजे निकल जाता हूं।
CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि मैं आफिस में रहूंगा। वहां मुझे कोई भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अब सेक्रेटरी भी हफ्ते में दो दिन लोगों से मिलेंगे। यह मुलाकात सेक्रेटेरिएट में नहीं होगी, क्योंकि यहां पास बनवाने का झंझट है। उन्होंने कहा कि यह नहीं चलेगा कि DC अंदर चाय पिएं और जनता बाहर खड़ी रहे। बेरोकटोक मिलने के लिए उनका टाइम फिक्स करेंगे।