पंजाब में कार्रवाई:कार में यूपी से हेराेइन और अफीम ला रहे 4 गिरफ्तार, आरोपियों में भाजपा नेत्री, उसकी बेटी, फाइनांसर शामिल, 1.22 लाख बरामद

पुलिस ने अंधेरे में फेंके पैकेट चेक किए ताे 850 ग्राम अफीम और 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई

फिल्लौर। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से 75 ग्राम हेराेइन और 850 ग्राम अफीम ला रहे चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें भाजपा नेत्री, उसकी बेटी और एक फाइनांसर शामिल है। डीएसपी दविंदर कुमार अत्री ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू के मद्देनजर नाकाबंदी की गई थी। एएसआई जसबीर सिंह ने लुधियाना की तरफ से आ रही सफेद गाड़ी (पीबी09 एजे 3867) काे राेका ताे दाे महिलाओं समेत चार लाेग गाड़ी से उतरकर शनि मंदिर की तरफ जाने लगे।

पीछा करने पर आराेपियाें ने अंधेरे में कुछ पैकेट

फेंके और पुलिस पर राैब झाड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने अंधेरे में फेंके पैकेट चेक किए ताे 850 ग्राम अफीम और 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर 1 लाख 22 हजार रुपए और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपियों फाइनांसर राम लुभाया उर्फ रामपाल निवासी सर्राफा बाजार, मोनू चावला निवासी गली नंबर 3, फगवाड़ा, मीना सैनी निवासी गली नंबर 3, फगवाड़ा और उसकी बेटी आंचल काे गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। माेनू ने खुद काे पत्रकार और मीना सैनी ने भाजपा महिला मोर्चा, फगवाड़ा की प्रधान बताया। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों पर पहले से केस दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.