पंजाब में 28 दिनों में ही 2907 लोग संक्रमित, 90 मौतें, पटियाला में 2, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर में 1-1 की मौत, संगरूर में 69 केस

पटियाला में 2, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर में 1-1 की मौत, संगरूर में 69 केस लुधियाना-पटियाला में 8 गर्भवती और 8 पुलिस मुलाजिम संक्रमित

जालंधर. सूबे में रविवार को कोरोना से 5 की मौत और 235 नए केस आए। आंकड़ा अब 5426 और मौतों की संख्या 138 हो गई है। रविवार को पटियाला में 2, जालंधर, होशियारपुर और गुरदासपुर में 1-1 की मौत हुई। 30 और मरीजों की हालत गंभीर हुई है। इनमें 7 वेंटिलेटर व 23 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

रविवार को गुरदासपुर के गांव मसानिया निवासी प्यार कौर (70) की अमृतसर में, होशियारपुर के गांव बडियाल निवासी तेजिंदर कौर (62) की लुधियाना में और जालंधर निवासी स्वर्ण कौर (75) की अमृतसर में मौत हुई। पटियाला में एक टीचर (55) और 60 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा केस संगरूर में 69 आए।

लुधियाना-पटियाला में 8 गर्भवती और 8 पुलिस मुलाजिम संक्रमित

  • लुधियाना में 5 पुलिस मुलाजिम व 2  गर्भवती और पटियाला में 6 गर्भवती और 2 पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए।
  • तरनतारन में एसडीएम दफ्तर में काम करने वाला कर्मी पाजिटिव आया।
  • सूबे में अभी तक 289923 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 5425 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इन 4 जिलों में सबसे ज्यादा खराब हालात

जिले कुल केस मौतें एक्टिव ठीक रिकवरी रेट मृत्यु दर
अमृतसर 923 39 175 722 78.22% 4.23%
जालंधर 707 20 323 408 57.70% 2.82%
लुधियाना 823 19 258 545 66.30% 2.31%
पटियाला 311 08 155 148 47.58% 2.57%

राहत- पिछले 24 घंटों में 206 मरीजों को मिली छुट्‌टी

पिछले 24 घंटों में अमृतसर में 49, जालंधर में 35, संगरूर में 57, पटियाला में 6, मोहाली में 8, पठानकोट में 10, होशियारपुर में 7, नवांशहर में 1, मुक्तसर में 2, फतेहगढ़ साहिब में 2, रोपड़ में 4, फाजिल्का में 16, बठिंडा में 4 व कपूरथला में 5 मरीज डिस्जार्च किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.