पंजाब में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड:पहली बार 1046 लोग संक्रमित 23 की मौत, 170 मरीज गंभीर

अब तक 501 मौतें, 20562 संक्रमित लुधियाना में 326, पटियाला में 184 व जालंधर में 106 नए केस, 13668 मरीज ठीक हो चुके

सूबे में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड:पहली बार 1046 लोग संक्रमित 23 की मौत, 170 मरीज गंभीर

जालंधर17 मिनट पहले
फाइल फोटो।
  • अब तक 501 मौतें, 20562 संक्रमित
  • लुधियाना में 326, पटियाला में 184 व जालंधर में 106 नए केस, 13668 मरीज ठीक हो चुके
Advertisement

सूबे में काेराेना बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को पहली बार 1046 नए मरीज मिले और 23 की मौत हुई। सबसे खराब हालात लुधियाना, पटियाला, जालंधर और माेहाली में हैं। बुधवार काे लुधियाना में पहली बार 326 मरीज मिले और 8 की माैत हुई। पटियाला में 184 मरीज मिले और 3 की मौत हुई। इसके अलावा जालंधर में 4, गुरदासपुर 2, संगरूर, फरीदकोट, अमृतसर, कपूरथला, रोपड़ और फिरोजपुर में 1-1 मौत हुई। मृतकों की संख्या अब 501 हो गई है।

इनमें 101 मौतें अगस्त के 5 दिनों में ही हुई हैं। वहीं, 3788 लोग पिछले 5 दिनों में संक्रमित हो चुके हैंं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 20562 पहुंच गया है। इनमें से 13668 मरीज ठीक हो चुके हैं। 6414 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 148 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को जालंधर से 3 और अमृतसर से 1 मरीज को आईसीयू में रखा गया। वहीं 9 नए मरीज वेंटिलेटपर पर रखे गए। इनमें लुधियाना, कपूरथला और अमृतसर से 2-2 और नवांशहर, संगरूर और जालंधर से 1-1 मरीज है। वहीं, सोमवर को सूबे भर में 452 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

कहां कितने केस

लुधियाना 326, पटियाला 184, जालंधर 106, बठिंडा 72, अमृतसर 67, मोहाली 62, गुरदासपुर 47, बरनाला 33, संगरूर 24, मुक्तसर 23, फिरोजपुर 19, पठानकोट 17, फरीदकोट 12, फाजिल्का 10, होशियारपुर 8, रोपड़ 8, कपूरथला 7, नवांशहर 1, मानसा 4, मोगा 2, फतेहगढ़ 14।

हरियाणा में मरीज ज्यादा लेकिन मौतें कम

पड़ोसी राज्य की बात करें तो 5 अगस्त को हरियाणा में मरीजों की संख्या 38, 115 और मौतों की संख्या 459 थी। खास बात है कि हरियाणा में एक दिन में आए मरीजों का रिकॉर्ड 750 के करीब है। वहीं, हिमाचल में भी स्थिति अभी काबू में है। यहां अभी तक 2879 मरीज और 12 माैतें हुई हैं।

पॉजिटिव को घर में आईसोलेट किया, 4 दिन में मौत

संगरूर में जिस महिला की मौत हुई। वह 1 अगस्त को पॉजिटिव आई थीं। इसके बाद उन्हें घर में आइसोलेट किया था। 2 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया जहां 5 को मौत हो गई।

326 केस, 2131 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी

लुधियाना में कोरोना से हालात खराब हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं। बुधवार को पहली बार 326 केस आए जबकि 2131 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.