जालंधर. पावरकॉम ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत प्रदान की है। इसके तहत एक तो बिजली बिल की रकम जमा कराने की डेडलाइन बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है और दूसरी तरफ ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराने पर एक फीसदी रकम की छूट भी मिलेगी। पावरकॉम ने लेटर जारी करके अलग-अलग कैटेगरी के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। पावरकॉम ने कहा है कि जिन व्यापारिक और घरेलू उपभोक्ताओं का प्रतिमाह या फिर 2 महीना के हिसाब से बिजली का बिल 10 हजार रुपए से कम आया है, वे 10 मई तक अपना बिल अदा कर सकते हैं। इसी तरह स्माल पावर बिजली कनेक्शन, मीडियम सप्लाई बिजली कनेक्शन और लार्ज सप्लाई बिजली कनेक्शन वाले इंडस्ट्रियल उपभोक्ता भी 10 मई तक बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। उन्हें किसी प्रकार का सरचार्ज नहीं लगेगा।
पावरकॉम ने अपने आदेश पत्र में कहा है कि घरेलू, व्यापारिक, स्मॉल पावर, मीडियम सप्लाई उपभोक्ताओं को बिल की रकम में से 1 फीसदी की छूट मिलेगी, अगर वे अपना बिल 30 अप्रैल से पहले ऑनलाइन जमा कर देते हैं। उन्हें वैसे 10 मई तक की डेडलाइन का लाभ मिलता रहेगा। अगर कोई उपभोक्ता 30 अप्रैल से पहले अपनी बिल की रकम का एक हिस्सा भी जमा करवा देता है तो 1 फीसदी की छूट प्राप्त होगी। इस तरह 1 मई से लेकर 10 मई के बीच बिजली का बिल जमा कराने पर किसी प्रकार की रिबेट नहीं मिलेगी।
1-रिबेट कैसे मिलेगी?
मान लें आपके बिजली का बिल 2000 आया है और आप 30 अप्रैल से पहले यह रकम जमा करवा देते हैं तो आपको एक परसेंट के हिसाब से 20 रुपए की छूट मिलेगी। यह 20 रुपए आपके बिजली के अगले बिल में से माइनस कर दिए जाएंगे। अब पावरकॉम ने और ज्यादा राहत देते हुए यह भी सुविधा दे दी है कि अगर आप 2000 के बिल में से एक हिस्सा बिल एक तारीख से पहले जमा करवा देंगे तो भी पूरी रकम पर एक परसेंट का फायदा मिलेगा।
2. किसी ने पुराने बकाया बिल को जमा कराया तो क्या उसे भी रिबेट मिलेगी?
हां जी, अगर आपका पावरकॉम को जमा कराने वाला कोई भी पुराना एरियर पेंडिंग है, अगर आप उसे भी अब जमा करवाते हैं तो उसकी रकम पर एक परसेंट रिबेट मिलेगी।
3-इस रिबेट में किस बिलिंग साइकिल के लोग हैं?
बिजली उपभोक्ताओं को दो बिलिंग सर्किल के हिसाब से बिल भेजा जाता है। एक सर्किल 1 महीने का है। इसमें 30 दिन का बिल आता है। दूसरा सर्किल 60 दिन वालों का है। अभी एक परसेंट रिबेट उन लोगों को मिलनी है, जिन्हें 20 अप्रैल तक बिजली का बिल डिलीवर हो चुका है। अब 30 अप्रैल से पहले रकम जमा कराने पर रिबेट के हकदार हैं। वैसे उनकी डेडलाइन 10 मई है।
पावरकॉम की ब्याज सुविधा
जालंधर सर्किल के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरिंदर सिंह बंसल ने बताया कि जो अभी बिजली के बिल उपभोक्ताओं को डिलीवर नहीं हुए हैं। अगर उनकी रकम बिल डिलीवर होने से पहले कोई उपभोक्ता जमा करवा देगा तो उसे भी एक परसेंट रिबेट और 12 पर्सेंट सालाना ब्याज मिलेगा। किसी उपभोक्ता को जो उसका बिजली का बिल आ रहा होता है, उसकी औसतन रकम पता होती है। मिसाल के तौर पर अगर आपके घर का बिजली का बिल हर महीने 5000 रुपए आ रहा है तो आप यह रकम बिजली का बिल डिलीवर होने से पहले एडवांस में जमा करवा दीजिए। यह 5000 रुपए जमा कराने पर आपको वार्षिक 12 फीसदी ब्याज और इस रकम पर एक परसेंट रिबेट मिलेगी।