फाजिल्का में चलती कार का टायर फटा, 2 की मौत:एक दोस्त घायल, कई बार पलटी, 5 मिनट पहले परिवार से हुई थी बात

फाजिल्का में चलती कार का टायर फट गया, जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा गांव लमोचड़ कलां के पास फिरोजपुर हाईवे पर हुआ। बठिंडा में निजी कंपनी के ड्रा फंक्शन की पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की कार का टायर फटने के बाद गाड़ी कई बार पलट गई।

हादसे में साजन मदान और शुभम धूड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों दोस्त पार्टी से लौट रहे थे और एक को जलालाबाद में उतारने के बाद तीन लोग फाजिल्का की तरफ जा रहे थे।

टायर फटने के बाद कार कई बार पलटी।
टायर फटने के बाद कार कई बार पलटी।

हादसे से महज 5 मिनट पहले ही शुभम ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह जलालाबाद पहुंच गए हैं और जल्द ही घर आ जाएंगे। दोनों मृतक विवाहित थे और आपस में अच्छे दोस्त थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.