अबोहर के शादी समारोह में चली तलवारें:6 लोग घायल, दूल्हा-दुल्हन बचाने के लिए कमरे में बंद, खिड़कियां तोड़ी

अबोहर के अरोड़वंश धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में आज शाम के समय अचानक कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि वर-वधू ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को देने के करीब आधे घंटे बाद दो पीसीआर कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिनसे स्थिति नियंत्रित नहीं हुई।

करीब एक घंटे बाद पहुंचे कुछ पुलिस कर्मचारियों ने चार घायलों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शाम के समय जब लड़की की विदाई होने लगी तो अचानक कुछ हथियारबंद युवकों ने हमला बोल दिया। जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इधर वर वधु ने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया।

लेकिन हमलावरों ने उन्हें मारने के लिए कमरे की खिड़कियां तोड़ डाली। इधर घटना का पता चलते ही धर्मशाला प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। लेकिन आधा घंटे तक कोई पुलिस कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे हमलावर पूरी धर्मशाला में जमकर हंगामा मचाते रहे। करीब आधा घंटा बाद दो पीसीआर कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

इसके बाद एएसआई भूपेन्द्र सिंह और अमरीक सिंह सहित 4 पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से घायल 4 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस घायलों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगा रही है। धर्मशाला प्रबंधक कमेटी ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो इतना नुकसान होने से बच जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.