तस्करी / जमीन में दबाई गई पौने 5 किलो हेरोइन और पाकिस्तान मेड पिस्टल बरामद

फिरोजपुर जिले के ममदोट इलाके में प्लास्टिक की बोतलों में बंद थी 4 किलो 710 ग्राम हेरोइन थाना ममदोट की पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया

फिरोजपुर. फिरोजपुर में शुक्रवार को बीएएसफ की तरफ से थी 4 किलो 710 ग्राम हेरोइन के अलावा पाकिस्तान मेड एक पिस्टल और एक खाली मैग्जीन बरामद की गई है। कहा जा रहा है कि यह पाकिस्तानी तस्करों द्वारा इधर भेजी गई थी और तस्कर ने सहीमौके की तलाश में जमीन में दबा रखा था। बीएसएफ ने बरामद किया गया यह सामान थाना ममदोट की पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवान गुरुवार को बटालियन की चेक पोस्ट एलएस वाला के क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे तो जवानों को पोस्ट में पिलर नंबर 205 के क्षेत्र में वन विभाग की खाली जमीन में मिट्टी उखड़ी हुई दिखाई दी। जवानों ने शक के आधार पर उक्त जगह को जब खोदकर देखा तो जमीन में 3 प्लास्टिक की बोतल व कुछ अन्य लपेटा हुआ मिला।

जवानों ने इसकी जानकारी तुरन्त उच्चाधिकारियों को दी। बल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बरामद किए गए सामान की जांच की तो प्लास्टिक की बोतलों में से हेरोइन बरामद की। इसका वजन करने पर 4 किलो 710 ग्राम पाया गया। इसके अलावा जवानों को एक मेड इन पाकिस्तान पिस्टल व खाली मैग्जीन भी बरामद हुई।

चेक पोस्ट के कंपनी कमांडर आशिक अली के बयान पर थाना ममदोट में मामला दर्ज किया गया है। बल के अधिकारी व खुफिया एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही है कि किस भारतीय तस्कर के पास ये हेरोइन की खेप पहुंचाई जानी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.