बठिंडा सेक्शन से त्योहार के सीजन में नार्थ वेस्टर्न रेलवे बीकानेर मंडल ने सात रेलगाड़ियां चलाने की सिफारिश की

0 990,081

बठिंडा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेल विभाग की ओर से रेलगाड़ियों के संचालन पर रोक लगाई गई है और देश भर में कुछेक जोड़े (पेयर) रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। आगामी त्योहार के दिनों में बठिंडा सेक्शन में भी 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 7 रेलगाड़ियां चलने की उम्मीद बंधी है। नार्थ वेस्टर्न रेलवे बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम की ओर से रेल मंत्रालय को त्योहार के दिनों में मुसाफिरों की सुविधा के लिए 7 रेलगाड़ियों के पेयर को चलाने की जरूरत बताया है। एनडब्ल्यूआर के कॉमर्शियल विभाग की ओर से भेजे गए सुझाव के अनुसार आगामी दिनों में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली व छठ पूजा के महत्वपूर्ण त्योहार अपने घर-परिवार के बीच मनाने की इच्छा होती है। रेलगाड़ी ही दूरदराज के शहर व गांवों में पहुंचने का बेहतरीन व सुगम जरिया है, मुसाफिरों की बहुतायत से रेलगाड़ियां चलाने से रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी, वहीं लोगों को आवागमन के लिए साधन मिल सकेगा। श्रीगंगानगर, अबोहर, मलोट, गिदड़बाहा, बठिंडा, बरनाला, फरीदकोट आदि शहरों में उत्तरप्रदेश व बिहार के सैकड़ों प्रवासी रहते हैं जोकि त्योहार के दिनों में अपने बिहार-यूपी में रहते परिवार में जाते हैं।

इन ट्रेनों का दिया सुझाव

  • मुंबई-बांद्रा टर्मिनल-श्रीगंगानगर-मुंबई बांद्रा रेलगाड़ी नंबर 19707/19708
  • दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली रेलगाड़ी नंबर 14519/14520
  • दिल्ली-श्रीगंगानगर-दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 12481/12482
  • बीकानेर-कोलकत्ता-बीकानेर रेलगाड़ी नंबर 12495/12496
  • बीकानेर-दादर मुंबई-बीकानेर रेलगाड़ी नंबर 12489/12490
  • बीकानेर-मुंबई बीकानेर सुपर फास्ट ट्रेन नंबर 22473/22474
  • दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली सराए रोहिला एक्सप्रेस 12457/12458

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.