Bathinda-बिना अतिरिक्त शुल्क छह बार री-शेड्यूल करवाई जा सकेगी पासपोर्ट अप्वाइंटमेंट
बठिंडा के डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रतिदिन की अप्वाइंटमेंट बढ़कर 25 की बजाए हुई 40
बठिंडा. पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करना है और 3 बार अप्वाइंटमेंट का मौका दिमाग में है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। पासपोर्ट के आवेदक अप्वाइंटमेंट की तारीखों में नहीं पहुंच पाते तो 6 बार आवेदन कर सकते हैं, ऐसे में फीस भी लैप्स नहीं होगी। पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदक को पहले विभाग में आवेदन देना होता है। एक बार ऑनलाइन आवेदन करने पर पहले अप्वाइंटमेंट की 3 अलग-अलग तारीख दी जाती थी। आवेदन किसी भी एक तिथि पर पहुंचकर इंटरव्यू देते थे, फिर आवेदक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है। पहले 3 बार री-शेड्यूल करवाने पर तो कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देनी पड़ती थी जबकि लॉकडाउन की वजह से लोगों की परेशानी को देखते हुए पासपोर्ट आवेदन में बदलाव करके 6 बार री-शेड्यूल लागू किया गया जबकि इसके बाद नियमों के अनुसार 1500 रुपये फीस अलग से देनी होगी।
पासपोर्ट सेवा केंद्र को अपग्रेड का प्रोजेक्ट अधर में
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र को अपग्रेड करके लाइव आफिस बनाने का प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया जिससे अप्वाइंटमेंट दोगुणा हो जाती। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वाइंटमेंट पर आवेदनकर्ता के ओरिजिनल और फोटो को स्कैन करके फाइलें चंडीगढ़ भिजवाई जाती हैं। अपग्रेडेशन के साथ पासपोर्ट लाइव ऑफिस में तब्दील होने पर बठिंडा में भी चंडीगढ़, लुधियाना व अंबाला की तरह पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया चलेगी।
यहां अलग-अलग विंग के यहां 6 काउंटर स्थापित होंगे जिसके अनुपात में स्टाफ तैनात किया जाएगा। वहीं ओरिजिनल डॉक्यूमेंट हाथों-हाथ स्कैन करके वेरिफिकेशन संबंधी एसएमएस आवेदनकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा। इसके आधार पर 8-10 दिन में वेरिफिकेशन व रिपोर्ट आने के साथ ही पासपोर्ट प्रिंटिंग सेक्शन से तैयार होकर आवेदनकर्ता के घर पहुंचेगा। यह सारी प्रक्रिया 20 से 22 दिन की होगी। अप्वाइंटमेंट का समय शाम 4.15 बजे तक।