ये जनता के नुमाइंदे हैं:निगम हाॅल में वित्त मंत्री, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, 42 पार्षद, रिश्तेदार, दोस्त, कार्यकर्ता, स्टाफ ही नहीं बल्कि पाबंदियों की पालना कराने वाले डीसी-एसएसपी भी

मेयर की ही नहीं कोरोना की भी ताजपोशी कर रहे हैं आमजन 20 से ज्यादा इकट्‌ठे हुए तो एफआईआर दर्ज हो रही, और इन पर...?

बठिंडा। यह दृश्य है…बठिंडा नगर निगम हाॅल का। आयोजन मेयर की ताजपोशी। कोविड के कड़े नियम यहां लागू नहीं होते… क्योंकि, शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री मनप्रीत बादल, निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, मेयर रमण गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान कांग्रेस पार्षद समेत करीब 75 लोग मौजूद हैं। जिन पर नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है, वे डीसी बी. श्रीनिवासन, एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क भी इस भीड़ का हिस्सा हैं। यहां न तो दो गज की दूरी है और न ही अधिकतम 20 लोगों के जुटने वाले नियम की पालना। बड़ी बात यह है कि कुछ दिन पहले ही सिविल लाइंस क्लब में एक शादी में 20 से ज्यादा लोग इकट्‌ठे हुए थे तो 8 लाेगों पर एफआईआर हुई थी। वहीं, जब वित्तमंत्री मनप्रीत बादल से भास्कर ने पूछा तो उन्होंने माना कि इतनी भीड़ इकट्‌ठी नहीं होनी चाहिए थी।

नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर कांग्रेसी पार्षदों ने देर रात तक की पार्टी

शुक्रवार को निगम हाउस की ताजपोशी में िवत्तमंत्री और जिला अधिकारियों की मौजूदगी में कोविड – 19 नियमों का उल्लंघन किया गया। इसके बाद नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर कांग्रेसी नेताओं, पार्षदों व उनके नजदीकियों ने गोनियाना रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में देर रात तक पार्टी की।

भाजपा नेता सुखपाल सरां व भाजयुमो के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी ने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र दर्शाता है कि एक तरफ आम लोगों पर नाइट कर्फ्यू तोड़ने के केस दर्ज हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता देर रात तक पार्टियां कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.