बठिंडा के एम्स अस्पताल में एक स्टाफ नर्स के नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे़ गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
अस्पताल की स्टाफ नर्स ने थाना सदर पुलिस को बताया था कि, उनका पड़ोसी जसकरण सिंह निवासी गांव जोधपुर रोमाणा ने महिला नर्स के बाथरूम में मोबाइल फोन छिपाकर रख दिया और महिला के नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब महिला को इसका पता चला तो महिला ने इसकी शिकायत बठिंडा के सदर पुलिस थाना में की। जिस पर थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने आरोपी जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया, जिससे उसने नर्स का वीडियो बनाया था। आरोप है कि वह पिछले काफी समय से महिला पर बुरी नजर रखता था।
काफी दिनों से कर रहा था परेशान
पुलिस के मुताबिक, महिला स्टाफ नर्स गांव जोधपुर रूमाना में किराये के मकान पर रहती है। जहां जसकरण सिंह नामक युवक महिला को काफी दिनों से परेशान करता था। मौका देखकर उसने महिला के बाथरूम में मोबाइल फोन रख दिया और वीडियो बना ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने महिला की वीडियो को वायरल तो नहीं किया और वीडियो बनाने के पीछे उसका क्या मकसद था।