बठिंडा में हवलदार 70 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार:दोस्त की पत्नी को जेल में डालने की दी थी धमकी, जाल बिछाकर पकड़ा

हैंड कांस्टेबल को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

बठिंडा, 2 जनवरी : दीवाली की रात संगत मंडी में हुए हत्या के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक महिला से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाले थाना संगत के एक हैंड कांस्टेबल को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हालांकि, आरोपित हैंड कांस्टबेल को विजिलेंस टीम के ट्रेप का पता चलने पर उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को भाग लिया, जिसके चलते उसने अपने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसने एक गाड़ी को टक्कर मार दी।

 

बठिंडा-बरनाला रोड पर स्थित ओवरब्रिज पर उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी का संतुलन खाे दिया और डिवाडर से टकराकर गाड़ी के पिछले टायर फट गया, जिसके बाद गाड़ी रुक गई और उसका पीछा कर रही विजिलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने आरोपित हैंड कांस्टेबल पर थाना विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि आरोपित की गाड़ी की टक्कर से घायल हुए मोटरसाइकिल चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि गांव पथराला निवासी जगविंदर सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत देकर बताया कि दीवाली वाली रात उनके गांव पथराला में गोलियां मारकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी। जिसकी जांच थाना संगत पुलिस की तरफ से की जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि थाना संगत में तैनात हैंड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, जोकि अपने आपको थाना संगत के एसएचओ को रीडर बताता है, वहां शिकायतकर्ता जगविंदर सिंह को धमकाया रहा था कि उस हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों में उनका भी एक लाइेंससी हथियार शामिल होने की बात सामने आ रही है, इसलिए उनके ऊपर भी मामला दर्ज हो सकता है।

 

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपित हैंड कांस्टेबल उन्हेें हत्या के मामले से बाहर निकालने के लिए उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन शिकायतकर्ता की तरफ से पैसे ज्यादा होने की बात कहीं, तो आरोपित हैंड कांस्टेबल ने 70 हजार रुपये में डील फाइनल कर ली। जिसकी रिकार्डिंग कर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा को सौंप दी। जिसके बाद मंगलवार को आरोपित हैंड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए बठिंडा के बीबी वाला ओवरब्रिज के नीचे बुलाया। जहां पर आरोपित ने शिकायतकर्ता को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बिठा और उसे पैसे ले लिए। जैसे ही विजिलेंस टीम उसे पकड़ने के लिए गाड़ी के पास पहुंची, तो आरोपित हैंड कांस्टेबल ने गलत साइड गाड़ी भाग ली और विजिलेंस टीम ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपित हैंड कांस्टेबल ने अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी से पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसने एक गाड़ी को टक्कर मारी। डीएसपी ने बताया कि घायल मोटरसाइकिल चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि गलत साइड जा रहे आरोपित हैंड कांस्टेबल ने चलती गाड़ी से पैसे ओवरब्रिज से नीचे फेंकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी की पिछला टायर ओवरब्रिज के डिवाडर से टकराकर फट गया और उसकी गाड़ी रुक गई। इसके बाद आरोपित को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी से रिश्वत के रुप में लिए 70 हजार रुपये भी बरामद कर लिए है। डीएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।डीएसपी ने बताया कि आरोपित की जांच की जा रही है कि वह थाना संगत के एसएचओ का रीडर है भी या नहीं, क्योंकि दफ्तरी आर्डर तो क्यों नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.